Hera Pheri 3: बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी 3' इन दिनों सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह हंसी-मजाक नहीं, बल्कि विवाद है. फिल्म के प्रशंसक जहां अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी को फिर से देखने के लिए उत्साहित थे, वहीं अब इस प्रोजेक्ट से जुड़ी नई खबरें चौंका रही हैं.
तो इस वजह से परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' से पीछे खींचे कदम
हाल ही में खबर आई कि अक्षय कुमार ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के जरिए परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा है. इसका कारण है परेश रावल का 'हेरा फेरी 3' को अचानक छोड़ना. रिपोर्ट्स के मुताबिक परेश ने फिल्म के लिए अनुबंध साइन किया था और शूटिंग भी शुरू कर दी थी. लेकिन उनके अचानक हटने से प्रोडक्शन को भारी नुकसान हुआ, जिसके चलते अक्षय ने यह कदम उठाया. अक्षय का दावा है कि परेश का यह व्यवहार गैर-पेशेवर था, जिससे फिल्म की लागत और समय दोनों प्रभावित हुए.
परेश रावल ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी
वहीं परेश रावल ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी और फिल्म छोड़ने की वजह बताई. उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि उनका मेकर्स के साथ कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है. परेश के अनुसार उन्होंने रचनात्मक मतभेदों के कारण यह फैसला लिया. उनका कहना है कि वह चाहते थे कि फिल्म की कहानी और किरदार पहले की तरह मजेदार और दमदार हों, लेकिन स्क्रिप्ट को लेकर उनकी राय मेकर्स से मेल नहीं खाई. परेश ने यह भी कहा कि वह 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी और इसके प्रशंसकों का बहुत सम्मान करते हैं.
परेश के इस फैसले से फैंस नाखुश
'हेरा फेरी 3' की घोषणा से ही फैंस में उत्साह था, क्योंकि 2000 में रिलीज 'हेरा फेरी' और 2006 की 'फिर हेरा फेरी' ने दर्शकों का दिल जीता था. अब परेश के इस फैसले से प्रशंसक निराश हैं और सोशल मीडिया पर 'नो परेश, नो हेरा फेरी' जैसे ट्रेंड देखे जा रहे हैं. हालांकि कुछ लोग उम्मीद जता रहे हैं कि अक्षय और परेश के बीच सुलह हो सकती है. दूसरी ओर, सुनील शेट्टी और डायरेक्टर प्रियदर्शन ने अभी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.