menu-icon
India Daily

धर्मेंद्र के निधन के 3 दिन बाद हेमा मालिनी का पहला पोस्ट, दिवंगत पति को याद कर बोलीं- 'वह मेरे लिए सब कुछ थे'

धर्मेंद्र के निधन के तीन दिन बाद हेमा मालिनी ने गुरुवार को अपने दिवंगत पति के बारे में एक भावुक नोट शेयर किया. उन्होंने लिखा- 'वह मेरे लिए बहुत कुछ थे, प्यारे पति, हमारी दो बेटियों ईशा और अहाना के लाड़ले पिता, दोस्त वास्तव में वह मेरे लिए सब कुछ थे.'

auth-image
Edited By: Antima Pal
Hema Malini Post
Courtesy: x

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपने पति और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गुरुवार को एक बेहद भावुक पोस्ट लिखी. 24 नवंबर 2025 को धर्मेंद्र जी का निधन हो गया. परिवार की ओर से कई दिनों तक कोई बयान नहीं आया था, लेकिन आखिरकार हेमा मालिनी ने दिल की बात सबके सामने रख दी.

उन्होंने लिखा- 'धर्म जी  मेरे लिए वो बहुत कुछ थे, प्यार करने वाले पति, हमारी दोनों बेटियों ईशा और अहाना के दुलारे पापा, दोस्त, फिलॉसफर, गाइड, शायर और हर मुश्किल घड़ी में मेरा सहारा. सच कहूं तो वो मेरे लिए सब कुछ थे.' हेमा मालिनी ने आगे लिखा कि 'धर्मेंद्र जी ने उनके पूरे परिवार को अपने सरल और प्यार भरे स्वभाव से अपना बना लिया था. हर किसी से इतना अपनापन दिखाते थे कि सब उन्हें दिल से चाहने लगे.

उन्होंने धर्मेंद्र की तारीफ करते हुए कहा- 'एक पब्लिक फिगर के तौर पर उनकी प्रतिभा, सादगी और हर वर्ग में पसंद किया जाना उन्हें बाकी सभी लीजेंड्स से अलग बनाता था. फिल्म इंडस्ट्री में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता. उनकी कामयाबी और फैन फॉलोइंग हमेशा जिंदा रहेगी.'

'मेरा निजी नुकसान शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता'

अपने दुख को बयां करते हुए हेमा जी ने लिखा- 'मेरा निजी नुकसान शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. जो खालीपन पैदा हुआ है, वो जिंदगी भर रहेगा. इतने सालों की साथी के बाद अब सिर्फ ढेर सारी यादें बची हैं, जिन्हें मैं बार-बार जीती रहूंगी.' धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 1980 में शादी की थी. दोनों की दो बेटियां हैं- ईशा देओल और अहाना देओल. धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं और उनके चार बच्चे हैं- सनी, बॉबी, विजेता और अजीता. बॉलीवुड की इस जोड़ी की लव स्टोरी आज भी लोगों को हैरान करती है.

फैंस की हुई आंखें नम

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भले ही हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी फिल्में, उनका अंदाज और उनका दिल जीतने वाला स्वभाव हमेशा फैंस के दिल में जिंदा रहेगा. हेमा मालिनी का यह भावुक संदेश पढ़कर हर किसी की आंखें नम हो गईं. फैंस सोशल मीडिया पर लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं और हेमा जी को हिम्मत देने वाली बातें लिख रहे हैं.