करोड़ों का घर, महंगी गाड़ियां, कितनी दौलत की मालिकन हैं हंसिका मोटवानी?


Antima Pal
2025/08/05 17:02:05 IST

लैविश लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं हंसिका

    एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं.

Credit: social media

तलाक को लेकर चल रही चर्चा में

    हाल ही में उनके और पति सोहेल कथूरिया के बीच तलाक की अफवाहों ने चर्चा बटोरी है.

Credit: social media

लग्जरी लाइफ और अच्छी-खासी दौलत की है मालकिन

    लेकिन उनकी लग्जरी लाइफ और दौलत हमेशा फैंस के लिए जानने का विषय रही है.

Credit: social media

जीती है लैविश लाइफ

    आइए जानते हैं कि हंसिका कितनी संपत्ति की मालकिन हैं और उनकी जिंदगी कितनी शानदार है.

Credit: social media

इतनी है एक्ट्रेस की नेटवर्थ

    हंसिका की कुल संपत्ति करीब 15-20 करोड़ रुपये आंकी जाती है.

Credit: social media

ये है एक्ट्रेस का इनकम सोर्स

    उनकी कमाई का मुख्य स्रोत फिल्में, विज्ञापन और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं.

Credit: social media

एक फिल्म से करती हैं इतना चार्ज

    वह प्रति फिल्म 1-2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में उनकी डिमांड हमेशा बनी रहती है.

Credit: social media

इन फिल्मों से हासिल की पॉपुलैरिटी

    'देसमुदुरु', 'महा' और 'गार्डियन' जैसी फिल्मों ने उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई.

Credit: social media
More Stories