menu-icon
India Daily

Sanam Teri Kasam BO Collection Day 4: ‘सनम तेरी कसम’ ने चार दिनों में अपने बजट से कई गुना ज्यादा की कमाई, छापे करोड़ों

‘सनम तेरी कसम’ ने री-रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. वैलेंटाइन वीक में हर्षवर्द्धन राणे और मावरा होकेन की इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया है. अब इस फिल्म को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. चलिए जानते हैं कि ‘सनम तेरी कसम’ ने चौथे दिन कितने नोट छापे है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Sanam Teri Kasam BO Collection Day 4
Courtesy: social media

Sanam Teri Kasam BO Collection Day 4: बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे, जिन्होंने 2016 में रोमांटिक-ड्रामा सनम तेरी कसम से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, एक बार फिर सिनेमाघरों में अपनी फिल्म की री-रिलीज पर दोबारा नजर आ रहे है. इसी के साथ हाल ही में 'सनम तेरी कसम 2' की घोषणा 2024 में की गई थी और तब से फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है. मेकर्स ने अभी तक इसकी रिलीज को लेकर आधिकारिक दावा नहीं किया है लेकिन ऐसा लग रहा है कि फिल्म 2025 के अंत तक रिलीज हो जाएगी.

‘सनम तेरी कसम’ ने चौथे दिन की जबरदस्त कमाई

‘सनम तेरी कसम’ ने री-रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. साल 2016 में रिलीज हुई ‘सनम तेरी कसम’ ने साल 2025 में एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक दी है. वैलेंटाइन वीक में हर्षवर्द्धन राणे और मावरा होकेन की इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया है. अब इस फिल्म को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. चलिए जानते हैं कि  ‘सनम तेरी कसम’ ने चौथे दिन कितने नोट छापे है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर  4 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. इसके बाद, शनिवार को दूसरे दिन फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को इस फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सनम तेरी कसम’ ने रिलीज के चौथे दिन 3.00 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म के चार दिनों का कुल कलेक्शन अब 18 करोड़ रुपये हो गया है. बताते चलें कि नौ साल पहले जब ‘सनम तेरी कसम’ रिलीज हुई थी तो इसका लाइफटाइम कलेक्शन 9.11 करोड़ रुपये था.

फिल्म ने ऑरिजनल रिलीज से की दुगनी कमाई

वहीं फिल्म को दोबारा रिलीज करना मेकर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो गया है. इस फिल्म ने केवल चार दिन में ही अपनी ऑरिजनल रिलीज से दुगनी कमाई कर ली है. अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने नोट छापने में कामयाब रहने वाली है.