बॉलीवुड के एक्शन फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी. एक्टर हर्षवर्धन राणे अब जॉन अब्राहम की सुपरहिट 'फोर्स' सीरीज का हिस्सा बन गए हैं. यह एक्शन-थ्रिलर फ्रेंचाइजी आगे बढ़ेगी और हर्षवर्धन इसमें अहम रोल निभाएंगे. शूटिंग अगले साल यानी 2026 में शुरू हो जाएगी. जॉन अब्राहम खुद इस प्रोजेक्ट को लीड कर रहे हैं और उन्होंने हर्षवर्धन को चुना है.
हर्षवर्धन राणे ने खुद सोशल मीडिया पर इस खुशी का इजहार किया. उन्होंने जॉन अब्राहम को 'फरिश्ता इंसान' कहकर धन्यवाद दिया. पोस्ट में लिखा- 'जॉन अब्राहम ने हर्षवर्धन राणे को 'फोर्स' फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने के लिए चुना है, उनके अंडर.' यह मैसेज वायरल हो रहा है और फैंस एक्साइटेड हैं.'फोर्स' सीरीज की शुरुआत 2011 में हुई थी. पहली फिल्म में जॉन अब्राहम ने एसीपी यशवर्धन की भूमिका निभाई थी. यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म थी, जिसमें विद्यूत जामवाल विलेन थे.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया. फिर 2016 में 'फोर्स 2' आई, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और ताहिर बशीर लीड रोल में थे. अब तीसरा पार्ट आने की तैयारी है और हर्षवर्धन नई एनर्जी लाएंगे. हर्षवर्धन राणे बॉलीवुड में अपनी फिटनेस और इंटेंस एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. वे 'सनम तेरी कसम' से अपनी पहचान बना चुके हैं.
ओटीटी पर भी उनकी कई वेब सीरीज हिट रही. अब 'फोर्स' जैसे बड़े एक्शन फ्रेंचाइजी में एंट्री से उनकी करियर को नया बूस्ट मिलेगा. जॉन अब्राहम एक्शन हीरो के रूप में स्थापित हैं. उनकी फिल्में जैसे 'पठान', 'अटैक' और 'सत्यमेव जयते' सीरीज हमेशा धमाल मचाती हैं. वे प्रोड्यूसर भी हैं और अपनी कंपनी जेए एंटरटेनमेंट से कई प्रोजेक्ट्स हैंडल करते हैं.
शूटिंग मार्च 2026 से शुरू होगी. फिल्म में हाई वोल्टेज स्टंट, चेज सीक्वेंस और इमोशनल ड्रामा होगा. डायरेक्टर और बाकी कास्ट की डिटेल्स अभी सीक्रेट हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह पार्ट पहले से ज्यादा ग्रैंड होगा. हर्षवर्धन ने इंस्टाग्राम पर जॉन की तारीफ करते हुए लिखा कि वे उनके लिए मेंटर जैसे हैं. जॉन ने भी रिप्लाई में शुभकामनाएं दीं. दोनों की बॉन्डिंग फैंस को पसंद आ रही है. बॉलीवुड में एक्शन जॉनर की डिमांड बढ़ रही है.