menu-icon
India Daily

4 हफ्ते बढ़ा बिग बॉस 19 का फिनाले! छप्पड़फाड़ TRP या फिर कुछ नया ट्विस्ट, जानें मेकर्स ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला

रियलिटी शो बिग बॉस 19 के फिनाले एपिसोड को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो का ग्रैंड फिनाले अब 4 हफ्ते आगे बढ़ाया जा सकता है. पहले यह 7 दिसंबर 2025 को होने वाला था, लेकिन अब फैंस को जनवरी 2026 तक इंतजार करना पड़ सकता है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bigg Boss 19 Finale -India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने आखिरी पड़ाव पर है, लेकिन अब इसके फिनाले एपिसोड को लेकर बड़ी उलझन पैदा हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो शो का फिनाले चार हफ्तों के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, अब तक मेकर्स या स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

शो के फैन पेज बिग बॉस खबरी के मुताबिक, 'बिग बॉस 19 का फिनाले एपिसोड चार हफ्तों के लिए आगे बढ़ा दिया जाएगा.' अगर यह रिपोर्ट सही साबित होती है, तो अब फिनाले जनवरी 2026 में टेलीकास्ट हो सकता है. पहले यह 7 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होने की उम्मीद थी, लेकिन अब इसे स्थगित किया जा सकता है.

क्यों आगे बढ़ाया जा सकता है बिग बॉस फिनाले?

सूत्रों का कहना है कि इस बार शो की टीआरपी उम्मीद से कहीं ज्यादा रही है. दर्शकों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए मेकर्स ने फिनाले को कुछ हफ्तों तक बढ़ाने का फैसला लिया है ताकि शो की पॉपुलैरिटी और लंबे समय तक बनी रहे. बिग बॉस 19 इस बार सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है. कई क्लिप्स, झगड़े और कंटेस्टेंट्स की इमोशनल जर्नी ने लोगों को खूब आकर्षित किया है.

बिग बॉस 19 में आने वाला है नया ट्विस्ट

जैसे-जैसे शो अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है, नए ट्विस्ट और टर्न्स सामने आ रहे हैं. अब खबरें हैं कि एक नया वाइल्डकार्ड एंट्री होने वाली है. पहले ऐसी चर्चाएं थीं कि आकांक्षा जिंदल, जो अभिषेक बजाज की पूर्व पत्नी हैं, घर में एंट्री कर सकती हैं. हालांकि अब यह अफवाह झूठी साबित हुई है.

अब ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि राइज़ एंड फॉल फेम अरबाज़ पटेल शो में एंट्री करने वाले हैं. इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, 'निक्की तंबोली के बॉयफ्रेंड अरबाज़ पटेल ने अपने एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन में बिग बॉस 19 के घर में जाने के संकेत दिए हैं.' अगर ऐसा होता है, तो शो में फिर से नई एनर्जी और ड्रामा देखने को मिल सकता है.