menu-icon
India Daily

इमरान हाशमी-यामी गौतम की 'हक' की स्पेशल स्क्रीनिंग? फिल्म की बड़े राजनीतिक नेताओं ने की तारीफ

'हक' की टीम ने स्पेशल स्क्रीनिंग से उत्साह बढ़ाया है. प्रोड्यूसर्स का मानना है कि फिल्म न सिर्फ मनोरंजन देगी, बल्कि लोगों में जागरूकता भी लाएगी. दिल्ली की इस स्क्रीनिंग में माहौल गजब का था. नेता और सेलिब्रिटी एक साथ फिल्म का लुत्फ उठा रहे थे. अब सभी की नजरें रिलीज पर टिकी हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Haq First Reactions
Courtesy: x

बॉलीवुड की नई फिल्म 'हक' रिलीज होने से पहले ही सुर्खियां बटोर रही है. इमरान हाशमी और यामी गौतम की यह फिल्म जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनी है. यह फिल्म इस शुक्रवार यानी 7 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. रिलीज से ठीक पहले मंगलवार को दिल्ली के पीवीआर चाणक्यपुरी में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. 

इस स्क्रीनिंग में कई बड़े राजनीतिक नेता शामिल हुए. इनमें केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी और अमित मालवीय जैसे नाम शामिल हैं. फिल्म देखने के बाद सभी ने इसकी जमकर तारीफ की. फिल्म 'हक' एक महिला की मजबूत इच्छाशक्ति की कहानी है. यह दिखाती है कि एक महिला न सिर्फ अपने अधिकारों के लिए लड़ती है, बल्कि समाज की न्याय और गरिमा के लिए भी संघर्ष करती है.

फिल्म का संदेश महिलाओं के न्याय और सशक्तिकरण पर केंद्रित है. यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं, जबकि इमरान हाशमी भी अहम किरदार निभा रहे हैं. दोनों की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा है.स्क्रीनिंग के बाद केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की. 

उन्होंने लिखा, 'पीवीआर चाणक्यपुरी में फिल्म 'हक' की स्पेशल प्रीव्यू में शामिल होना खुशी की बात है. यह फिल्म एक महिला की इच्छाशक्ति की मिसाल है. वह न सिर्फ अपने निजी अधिकारों के लिए लड़ती है, बल्कि समाज के न्याय और सम्मान के लिए भी. पूरी प्रोडक्शन टीम और शानदार अभिनेताओं को बधाई'

वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी फिल्म की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा 'इस शानदार फिल्म का मजबूत संदेश हर इंसान के अवचेतन में पहुंचना चाहिए. महिलाओं के लिए न्याय की मांग को और मजबूत करना है, ताकि इस सफर का बाकी हिस्सा आसानी से पूरा हो सके.' 

उनकी यह बात फिल्म के गहरे प्रभाव को दर्शाती है. अन्य नेताओं ने भी फिल्म को पावरफुल बताया. अमित मालवीय समेत कई लोगों ने कहा कि 'हक' जैसी फिल्में समाज में बदलाव ला सकती हैं. फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित लगती है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है. इमरान हाशमी की सीरियस भूमिका और यामी गौतम का दमदार अभिनय सबको पसंद आ रहा है.

फैंस इमरान और यामी की जोड़ी को लेकर एक्साइटेड हैं. यह फिल्म महिलाओं के मुद्दों पर रोशनी डालती है, जो आज के समय में बहुत जरूरी है. तो तैयार हो जाइए इस शुक्रवार सिनेमाघर में 'हक' देखने का प्लान बनाइए. यह फिल्म न सिर्फ एंटरटेन करेगी, बल्कि आपको कुछ नया सोचने पर मजबूर कर देगी. इमरान हाशमी की वापसी और यामी गौतम की परफॉर्मेंस देखने लायक हैं.