Hari Hara Veera Mallu Part 2: बॉबी देओल से होगा पवन कल्याण का मुकाबला, 'हरि हर वीरा मल्लू' पार्ट 2 के टाइटल से उठा पर्दा

पवन कल्याण, निधि अग्रवाल और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 23 जुलाई को इसके पेड प्रीमियर आयोजित किए गए थे. निर्देशक कृष और ज्योति कृष्णा की इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था. फिल्म का क्लाइमेक्स दर्शकों को इसके सीक्वल के लिए एक्साइटमेंट है, जिसका टाइटल भी सामने आ चुका है.

social media
Antima Pal

Hari Hara Veera Mallu Part 2: पवन कल्याण, निधि अग्रवाल और बॉबी देओल स्टारर फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 23 जुलाई को इसके पेड प्रीमियर आयोजित किए गए थे. निर्देशक कृष और ज्योति कृष्णा की इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था. फिल्म का क्लाइमेक्स दर्शकों को इसके सीक्वल के लिए एक्साइटमेंट है, जिसका टाइटल भी सामने आ चुका है.

'हरि हर वीरा मल्लू' पार्ट 2 के टाइटल से उठा पर्दा

 

'हरि हर वीरा मल्लू' एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें पवन कल्याण एक नन्हें योद्धा की भूमिका में हैं. उनकी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और एक्शन सीक्वेंस दर्शकों को बांधे रखते हैं. निधि अग्रवाल ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है, जबकि बॉबी देओल का किरदार खलनायक के रूप में कहानी में रोमांच जोड़ता है. फिल्म की कहानी एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें देशभक्ति, बलिदान और वीरता का समावेश है.

पार्ट 2 का टाइटल फिल्म के अंत में रिवील

फिल्म का अंत दर्शकों को सीक्वल के लिए उत्सुक छोड़ता है, जहां पवन कल्याण और बॉबी देओल के बीच एक रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी. पार्ट 2 का टाइटल फिल्म के अंत में रिवील किया गया है, जिसने फैंस के बीच उत्साह को और बढ़ा दिया है. दर्शक इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि अगली कड़ी में कहानी किस दिशा में बढ़ेगी और दोनों सितारों का आमना-सामना कितना धमाकेदार होगा.

पवन कल्याण और बॉबी देओल की एक्टिंग की तारीफ

निर्माताओं ने फिल्म के विजुअल्स, संगीत और प्रोडक्शन डिजाइन पर खास ध्यान दिया है, जो इसे भव्य बनाता है. हालांकि कुछ दर्शकों ने कहानी की गति को लेकर थोड़ी निराशा जताई, लेकिन पवन कल्याण और बॉबी देओल की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. सीक्वल की घोषणा और टाइटल रिवील ने फैंस को और एक्साइटेड कर दिया है. अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि 'हरि हर वीरा मल्लू' का पार्ट 2* कब रिलीज होगा और यह पहले भाग से कितना अलग होगा.