मुंबई: भुवन बाम का जन्म 22 जनवरी 1994 को दिल्ली में हुआ था. उनका पूरा नाम भुवन अवनिंद्र शंकर बाम है. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई ग्रीन फील्ड्स स्कूल से की और बाद में शहीद भगत सिंह कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. भुवन का बचपन बेहद सामान्य रहा. घर में कला और म्यूजिक का माहौल जरूर था लेकिन कोई बड़ा फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था.
भुवन बचपन से ही सिंगर बनना चाहते थे. पढ़ाई के साथ साथ उन्होंने गिटार बजाना सीखा और अपनी आवाज को निखारने लगे. करियर की शुरुआत में उन्होंने दिल्ली के छोटे कैफे और रेस्टोरेंट में गाना गाना शुरू किया. इससे उन्हें थोड़ी आमदनी भी होती थी और अनुभव भी मिलता था. उस समय उन्हें एक शो के लिए लगभग 5000 रुपये मिलते थे. लेकिन भुवन को लग रहा था कि उनकी मंजिल अभी दूर है.
जब भारत में यूट्यूब धीरे धीरे लोकप्रिय हो रहा था. तब भुवन ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया. शुरुआत में उन्होंने सिंगिंग वीडियो अपलोड किए लेकिन ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं मिला. फिर उन्होंने एक वीडियो में एक रिपोर्टर का किरदार निभाया जो कश्मीर बाढ़ में एक महिला से बेहद अजीब सवाल पूछता है. यह वीडियो पाकिस्तान में वायरल हो गया और यहीं से भुवन को यूट्यूब की ताकत का एहसास हुआ.
साल 2015 में भुवन ने बीबी की वाइंस नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया. इसमें वह एक आम भारतीय परिवार की रोजमर्रा की बातों को मजेदार अंदाज में दिखाते थे. खास बात यह थी कि वीडियो के सारे किरदार भुवन खुद निभाते थे. मम्मीजी. पापाजी. टीटू मामा. समीर फुद्दू जैसे किरदार लोगों की जुबान पर चढ़ गए. धीरे धीरे वीडियो वायरल होने लगे और भुवन घर घर में पहचाने जाने लगे.
यूट्यूब की सफलता के बाद भुवन ने म्यूजिक पर भी फोकस किया. उनका गाना तेरी मेरी कहानी फैंस को बेहद पसंद आया. इसके बाद संग हूं तेरे. सफर और रहगुजर जैसे गानों ने उन्हें सिंगर के रूप में भी पहचान दिलाई. साल 2016 में भुवन ने शॉर्ट फिल्म प्लस माइनस से एक्टिंग डेब्यू किया. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
साल 2018 में भुवन ने टीटू टॉक्स नाम की सीरीज शुरू की. इसके पहले ही एपिसोड में उनके साथ नजर आए शाहरूख खान. यह वीडियो रातोंरात वायरल हो गया और भुवन की पॉपुलैरिटी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई. इसके बाद कई बड़े सितारे उनके शो का हिस्सा बने.
साल 2021 में आई वेब सीरीज ढिंढोरा ने भुवन को एक शानदार एक्टर के रूप में स्थापित किया. इसमें उन्होंने फिर से सभी किरदार खुद निभाए. साल 2023 में भुवन ने ओटीटी डेब्यू ताजा खबर से किया. इसके बाद राफ्ता राफ्ता में भी वह नजर आए. आने वाले समय में वह द रेवोल्यूशनरीज और किकू की कुंडली जैसे प्रोजेक्ट्स में दिखाई देंगे.