menu-icon
India Daily

शाहिद-तृप्ति का डेढ़ घंटे इंतजार करने के बाद वापस लौटे नाना पाटेकर? 'ओ रोमियो' के ट्रेलर लॉन्च का वायरल हुआ वीडियो

'ओ रोमियो' का ट्रेलर लॉन्च 21 जनवरी 2026 को मुंबई में हुआ, लेकिन इस इवेंट में एक अनोखी घटना ने सबका ध्यान खींच लिया. फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वेटरन एक्टर नाना पाटेकर ट्रेलर लॉन्च शुरू होने से पहले ही इवेंट छोड़कर चले गए.

antima
Edited By: Antima Pal
शाहिद-तृप्ति का डेढ़ घंटे इंतजार करने के बाद वापस लौटे नाना पाटेकर? 'ओ रोमियो' के ट्रेलर लॉन्च का वायरल हुआ वीडियो
Courtesy: x

मुंबई: शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म 'ओ रोमियो' का ट्रेलर लॉन्च 21 जनवरी 2026 को मुंबई में हुआ, लेकिन इस इवेंट में एक अनोखी घटना ने सबका ध्यान खींच लिया. फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वेटरन एक्टर नाना पाटेकर ट्रेलर लॉन्च शुरू होने से पहले ही इवेंट छोड़कर चले गए. वजह बताई जा रही है कि इवेंट में काफी देरी हुई, जिससे नाना को लंबा इंतजार करना पड़ा.

शाहिद-तृप्ति का डेढ़ घंटे इंतजार करने के बाद वापस लौटे नाना पाटेकर? 

रिपोर्ट्स के मुताबिक इवेंट का समय दोपहर 12 बजे रखा गया था. नाना पाटेकर ठीक समय पर पहुंच गए थे, लेकिन मुख्य स्टार्स शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी लगभग 1:30 बजे पहुंचे. इस दौरान नाना को करीब डेढ़ घंटे (90 मिनट से ज्यादा) इंतजार करना पड़ा. इंतजार से थककर और नाराज होकर उन्होंने इवेंट से निकलने का फैसला किया. ट्रेलर लॉन्च से ठीक पहले उनकी यह अनुपस्थिति सबके लिए सरप्राइज रही.

फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने स्टेज पर इस बारे में बात की. उन्होंने कहा कि नाना का यह व्यवहार उनकी पुरानी आदत जैसा है. विशाल ने मजाक में उन्हें 'बुली' कहा, लेकिन साथ ही दोस्ती का जिक्र करते हुए बताया कि नाना दिल से बहुत नरम हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई बड़ा विवाद या गलतफहमी नहीं है, बस नाना को इंतजार पसंद नहीं आया और वे अपनी 'सिग्नेचर स्टाइल' में चले गए. 

'ओ रोमियो' विशाल भारद्वाज की शाहिद के साथ चौथी फिल्म

विशाल ने कहा- 'उन्होंने उठकर कहा, 'एक घंटा मुझे वेट कराया', और निकल गए.' 'ओ रोमियो' विशाल भारद्वाज की शाहिद के साथ चौथी फिल्म है. ट्रेलर में शाहिद एक क्रूर, एक्शन से भरपूर गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं, जहां उस्तरा, खून-खराबा और इंटेंस डायलॉग्स हैं. ट्रेलर को फैंस ने खूब पसंद किया है, खासकर शाहिद के नए अवतार और वायलेंट लुक को. तृप्ति डिमरी के साथ उनकी केमिस्ट्री भी ट्रेलर में अच्छी दिख रही है. 

फिल्म रोमांस, एक्शन और ड्रामा का मिश्रण है, जो जल्द रिलीज होने वाली है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी. कुछ लोग नाना के सपोर्ट में बोल रहे हैं कि समय पर पहुंचने वाले को सम्मान मिलना चाहिए, जबकि कुछ इसे मजाकिया बता रहे हैं. फिर भी यह साफ है कि कोई बड़ा ड्रामा नहीं हुआ, बस एक छोटी सी देरी ने सब कुछ बदल दिया. 'ओ रोमियो' का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है और फैंस रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.