menu-icon
India Daily

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ पूरी तरह बदली अंक तालिका, कंगारु टीम नंबर-1 तो भारत के पाकिस्तान से भी 'बदतर हालात'

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025-26 को 4-1 से अपने नाम कर लिया है. इसी जीत के साथ उन्होंने WTC पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है. तो वहीं भारत अब पाकिस्तान से भी नीचे फिसल गया है.

mishra
WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ पूरी तरह बदली अंक तालिका, कंगारु टीम नंबर-1 तो भारत के पाकिस्तान से भी 'बदतर हालात'
Courtesy: X

नई दिल्ली: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की अंक तालिका में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त देकर न सिर्फ सीरीज अपने नाम की बल्कि WTC पॉइंट्स टेबल में भी पहला स्थान मजबूती से हासिल कर लिया है. इस जीत के बाद कई टीमों की स्थिति बदल गई है, जिसमें भारत की हालत भी चर्चा का विषय बनी हुई है.

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया. 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम को थोड़ी मुश्किल जरूर आई लेकिन विकेटकीपर एलेक्स कैरी और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने संयम दिखाते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. इंग्लैंड ने अंतिम दिन कुछ विकेट लेकर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने मैच अपने नाम कर लिया.

इंग्लैंड की हार ऑस्ट्रेलिया को फायदा

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का पॉइंट्स प्रतिशत (PCT) बढ़कर 87.50 हो गया है और वह तालिका में नंबर-1 पर पहुंच गया है. मौजूदा WTC चक्र में यह ऑस्ट्रेलिया की सातवीं जीत रही. अब तक उन्हें सिर्फ एक टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है.

वहीं इंग्लैंड की टीम को इस हार से बड़ा नुकसान हुआ है. 10 मैचों में यह उनकी छठी हार रही, जिससे उनका PCT गिरकर 31.66 रह गया है. इंग्लैंड फिलहाल सातवें स्थान पर है और बांग्लादेश व वेस्टइंडीज से थोड़ा ही आगे है.

जैकब बेथेल की ऐतिहासिक पारी

हालांकि हार के बावजूद इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला टेस्ट शतक लगाया. वह इस सदी में एशेज में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. उनकी इस पारी की खूब सराहना हुई, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

WTC टेबल में बाकी टीमों की स्थिति

ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है, जिनका PCT 77.78 है. इसके बाद साउथ अफ्रीका (75.00) और श्रीलंका (66.67) टॉप-4 में शामिल हैं. भारत की बात करें तो टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है और उसकी स्थिति पाकिस्तान से भी कमजोर मानी जा रही है, जिससे फैंस में चिंता बढ़ गई है.