प्रतापगढ़: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह उनकी कोई नई फिल्म नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में आयोजित एक स्कूल का एनुअल डे फंक्शन है. शनिवार को गोविंदा दो अलग अलग स्कूल कार्यक्रमों में शामिल हुए जहां उन्होंने स्टेज पर डांस किया और बच्चों के साथ समय बिताया. इन कार्यक्रमों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
दिन के कार्यक्रम में गोविंदा संगम इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ब्लैक और व्हाइट ड्रेस पहनी हुई थी. जैसे ही वह स्टेज पर पहुंचे वहां मौजूद बच्चों और अभिभावकों ने उनसे डांस करने की फरमाइश की. गोविंदा ने बिना किसी हिचकिचाहट के स्टेज पर डांस शुरू कर दिया.
गोविंदा ने अपने मशहूर गाने मैं तो रास्ते से जा रहा था पर डांस किया. उनका एनर्जी भरा अंदाज देखकर वहां मौजूद लोग झूम उठे. इसके बाद उन्होंने अंगना में बाबा गाना भी गुनगुनाया. बच्चों और स्टाफ के लिए यह पल बेहद खास बन गया.
Also Read
- Abhijit Majumdar Death: ओडिया संगीत जगत में मातम, 54 साल की उम्र में अभिजीत मजूमदार का निधन
- सनी देओल की 'बॉर्डर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, क्या रिपब्लिक डे पर तोड़ पाएगी रणवीर की 'धुरंधर' का रिकॉर्ड?
- स्मृति मंदाना के दोस्त पर क्यों आग बबूला हुए पलाश मुच्छल? विज्ञान माने पर ठोका 10 करोड़ का मुकदमा
डांस के साथ साथ गोविंदा ने अपनी सुपरहिट फिल्मों के कुछ यादगार डायलॉग्स भी सुनाए. उनके डायलॉग्स सुनते ही दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया. लंबे समय बाद गोविंदा को इस तरह मंच पर देखकर लोग काफी खुश नजर आए.
दिन के कार्यक्रम के बाद गोविंदा शाम को एक और स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में पहुंचे. इस बार उन्होंने सफेद सूट पहना हुआ था. यहां भी उन्होंने स्टेज पर डांस किया और गाना गाया. इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए दीप प्रज्वलन भी किया. स्कूल के बच्चों के लिए यह एनुअल डे फंक्शन किसी सपने से कम नहीं था. गोविंदा जैसे बड़े स्टार को सामने देखकर बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला. कई बच्चों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और उनके डांस स्टेप्स को फॉलो किया.
इन दिनों गोविंदा फिल्मों में कम नजर आ रहे हैं. हालांकि वह ऐसे कार्यक्रमों और इवेंट्स के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं. स्कूल फंक्शन में उनकी मौजूदगी यह दिखाती है कि वह आम लोगों और बच्चों के बीच समय बिताना पसंद करते हैं.