menu-icon
India Daily

प्रतापगढ़ के स्कूल फंक्शन में पहुंचे गोविंदा, स्टेज पर लगाए ठुमके, पुराने हिट गानों पर झूमी भीड़

प्रतापगढ़ में एक स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने स्टेज पर डांस कर सभी को हैरान कर दिया. दिन और शाम दोनों कार्यक्रमों में शामिल हुए गोविंदा ने अपने हिट गानों और डायलॉग्स से माहौल को यादगार बना दिया.

babli
Edited By: Babli Rautela
प्रतापगढ़ के स्कूल फंक्शन में पहुंचे गोविंदा, स्टेज पर लगाए ठुमके, पुराने हिट गानों पर झूमी भीड़
Courtesy: Social Media

प्रतापगढ़: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह उनकी कोई नई फिल्म नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में आयोजित एक स्कूल का एनुअल डे फंक्शन है. शनिवार को गोविंदा दो अलग अलग स्कूल कार्यक्रमों में शामिल हुए जहां उन्होंने स्टेज पर डांस किया और बच्चों के साथ समय बिताया. इन कार्यक्रमों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

दिन के कार्यक्रम में गोविंदा संगम इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ब्लैक और व्हाइट ड्रेस पहनी हुई थी. जैसे ही वह स्टेज पर पहुंचे वहां मौजूद बच्चों और अभिभावकों ने उनसे डांस करने की फरमाइश की. गोविंदा ने बिना किसी हिचकिचाहट के स्टेज पर डांस शुरू कर दिया.

स्कूल के इवेंट में गोविंदा का डांस वीडियो

गोविंदा ने अपने मशहूर गाने मैं तो रास्ते से जा रहा था पर डांस किया. उनका एनर्जी भरा अंदाज देखकर वहां मौजूद लोग झूम उठे. इसके बाद उन्होंने अंगना में बाबा गाना भी गुनगुनाया. बच्चों और स्टाफ के लिए यह पल बेहद खास बन गया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ritesh Prajapati (@riteshprajapati767)

डांस के साथ साथ गोविंदा ने अपनी सुपरहिट फिल्मों के कुछ यादगार डायलॉग्स भी सुनाए. उनके डायलॉग्स सुनते ही दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया. लंबे समय बाद गोविंदा को इस तरह मंच पर देखकर लोग काफी खुश नजर आए.

शाम के इवेंट में भी नहीं टूटी एनर्जी

दिन के कार्यक्रम के बाद गोविंदा शाम को एक और स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में पहुंचे. इस बार उन्होंने सफेद सूट पहना हुआ था. यहां भी उन्होंने स्टेज पर डांस किया और गाना गाया. इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए दीप प्रज्वलन भी किया. स्कूल के बच्चों के लिए यह एनुअल डे फंक्शन किसी सपने से कम नहीं था. गोविंदा जैसे बड़े स्टार को सामने देखकर बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला. कई बच्चों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं और उनके डांस स्टेप्स को फॉलो किया.

इन दिनों गोविंदा फिल्मों में कम नजर आ रहे हैं. हालांकि वह ऐसे कार्यक्रमों और इवेंट्स के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं. स्कूल फंक्शन में उनकी मौजूदगी यह दिखाती है कि वह आम लोगों और बच्चों के बीच समय बिताना पसंद करते हैं.