menu-icon
India Daily

Golmaal 5: फिर से अपनी टोली के साथ 'गोलमाल' करेंगे अजय देवगन? रोहित शेट्टी की फ्रेंचाइजी के 5वें पार्ट पर आया अपड़ेट!

'गोलमाल' सीरीज जो 2006 में 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' के साथ शुरू हुई थी, ने 'गोलमाल रिटर्न्स' (2008), 'गोलमाल 3' (2010) और 'गोलमाल अगेन' (2017) के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इस फ्रेंचाइजी के मुख्य किरदार गोपाल (अजय देवगन), माधव (अरशद वारसी), लकी (तुषार कपूर) और लक्ष्मण (कुणाल खेमू और श्रेयस तलपदे) की शानदार केमिस्ट्री ने इसे बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमेडी सीरीज बनाया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Golmaal 5
Courtesy: social media

Golmaal 5: बॉलीवुड के सबसे मशहूर डायरेक्टर-एक्टर जोड़ी रोहित शेट्टी और अजय देवगन अपनी सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'गोलमाल' के पांचवें पार्ट के साथ फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं. यह उनकी 14वीं बार एक साथ काम करने का प्रोजेक्ट होगा. खबरों के मुताबिक 'गोलमाल 5' की स्क्रिप्ट पर काम तेजी से चल रहा है और नई लेखकों की टीम इसे एक ताजा और मजेदार अंदाज देने में जुटी है. फिल्म की शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है, जब रोहित अपनी अगली फिल्म राकेश मारिया बायोपिक पूरी कर लेंगे.

फिर से अपनी टोली के साथ 'गोलमाल' करेंगे अजय देवगन? 

'गोलमाल' सीरीज जो 2006 में 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' के साथ शुरू हुई थी, ने 'गोलमाल रिटर्न्स' (2008), 'गोलमाल 3' (2010) और 'गोलमाल अगेन' (2017) के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इस फ्रेंचाइजी के मुख्य किरदार गोपाल (अजय देवगन), माधव (अरशद वारसी), लकी (तुषार कपूर) और लक्ष्मण (कुणाल खेमू और श्रेयस तलपदे) की शानदार केमिस्ट्री ने इसे बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमेडी सीरीज बनाया है. 'गोलमाल 5' में भी इन किरदारों की वापसी की उम्मीद है, साथ ही नए चेहरों को शामिल करने की चर्चा है.

रोहित शेट्टी की फ्रेंचाइजी के 5वें पार्ट पर आया अपड़ेट!

रोहित शेट्टी ने हाल ही में कहा कि 'सिंघम अगेन' जैसे भारी-भरकम एक्शन प्रोजेक्ट के बाद 'गोलमाल 5' उनके लिए एक ताजगी भरा अनुभव होगा. उन्होंने बताया कि यह फिल्म हल्की-फुल्की और खुशहाल होगी, जो दर्शकों को हंसाने का वादा करती है. अजय देवगन ने भी इस फ्रेंचाइजी को अपनी पसंदीदा बताते हुए कहा, 'गोलमाल का मजा ही कुछ और है. यह सिर्फ हंसी-मजाक नहीं, बल्कि दोस्ती और परिवार का उत्सव है.' फिल्म का निर्माण रोहित शेट्टी पिक्चरज और रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले होगा.

कहानी के बारे में अभी नहीं हुआ ज्यादा खुलासा

हालांकि कहानी के बारे में अभी ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह एक नया कॉन्सेप्ट होगा, जिसमें हंसी, गलतफहमियों और दोस्तों की मस्ती का तड़का होगा. फैंस सोशल मीडिया पर उत्साह जता रहे हैं और इस जोड़ी से एक और हिट की उम्मीद कर रहे हैं. 'गोलमाल 5' 2026 में रिलीज हो सकती है और दीवाली इसका संभावित समय हो सकता है, जैसा कि सीरीज की पिछली फिल्मों के साथ रहा है.