menu-icon
India Daily

'मेरी बहनें और बेटी ने हिंदुओं से शादी की...', 'लव जिहाद' के आरोपों पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी? जानें क्या बोले एक्टर

आमिर खान ने अपनी 2014 की सुपरहिट फिल्म 'पीके' पर लगे विवादास्पद आरोपों पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है. कुछ लोगों ने इस फिल्म पर हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने और 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए अपनी बात रखी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Aamir Khan Breaks Silence on Love Jihad
Courtesy: social media

Aamir Khan Breaks Silence on Love Jihad: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी 2014 की सुपरहिट फिल्म 'पीके' पर लगे विवादास्पद आरोपों पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है. कुछ लोगों ने इस फिल्म पर हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने और 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि यह फिल्म किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं थी, बल्कि इसका मकसद उन लोगों को उजागर करना था जो धर्म के नाम पर आम लोगों को ठगते हैं.

'लव जिहाद' के आरोपों पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी?

आमिर ने कहा, 'हम किसी धर्म के विरोध में नहीं हैं. हम सभी धर्मों और उनके अनुयायियों का सम्मान करते हैं. 'पीके' का उद्देश्य सिर्फ यह दिखाना था कि कुछ लोग धर्म का दुरुपयोग कर पैसे कमाते हैं. ऐसे लोग हर धर्म में मिलते हैं.' फिल्म में अनुष्का शर्मा और दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के बीच हिंदू-मुस्लिम प्रेम कहानी को 'लव जिहाद' से जोड़ा गया था. इस पर आमिर ने खुलासा किया, 'जब दो अलग-अलग धर्मों के लोग प्यार करते हैं और शादी करते हैं, तो इसे हमेशा 'लव जिहाद' नहीं कह सकते. यह मानवता की बात है, जो धर्म से ऊपर है.'

'मेरी बहनें और बेटी ने हिंदुओं से शादी की...

आमिर ने अपनी निजी जिंदगी का उदाहरण देते हुए कहा, 'मेरी दोनों बहनें, निखत और फरहत ने हिंदू पुरुषों से शादी की है. निखत की शादी संतोष हेगड़े से और फरहत की राजीव दत्ता से हुई है. मेरी बेटी इरा ने भी नुपुर शिखरे से शादी की, जो हिंदू हैं. क्या इसे भी 'लव जिहाद' कहेंगे?' आमिर ने खुद दो हिंदू महिलाओं, रीना दत्ता और किरण राव से शादी की है. उन्होंने अपने बच्चों के नामों पर भी सफाई दी. आमिर ने बताया कि उनकी बेटी का नाम इरा, जो देवी सरस्वती का एक नाम है, उनकी पहली पत्नी रीना ने चुना. वहीं उनके बेटे आजाद का नाम किरण ने स्वतंत्रता सेनानी मौलाना आजाद और चंद्रशेखर आजाद के सम्मान में रखा.

'बच्चों के नाम मेरी पत्नियों ने चुने'

आमिर ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, 'बच्चों के नाम मेरी पत्नियों ने चुने, मेरी इसमें कोई दखलंदाजी नहीं थी. पतियों की ज्यादा चलती नहीं है.' सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग पर उन्होंने कहा, 'जब दोनों तरफ से ट्रोलिंग होती है, तो समझ आता है कि मैं सही कर रहा हूं.' आमिर की यह खुलकर बातचीत उनके फैंस को पसंद आई. वह जल्द ही अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे, जो 20 जून को रिलीज होगी.