menu-icon
India Daily

Gauri Khan Birthday: शाहरुख खान से कितनी अमीर हैं पत्नी गौरी खान? मुस्लमान से शादी करने के लिए बदला था धर्म?

Gauri Khan Birthday: शाहरुख खान और गौरी खान सिर्फ बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल नहीं हैं, बल्कि दोनों ही अपने-अपने कामों में बेहद सफल और अमीर हस्तियां हैं. एक ओर शाहरुख खान जहां फिल्मों के किंग हैं, वहीं गौरी खान अपने बिजनेस और डिजाइनिंग से करोड़ों की कमाई करती हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Gauri Khan Birthday
Courtesy: Social Media

Gauri Khan Birthday: शाहरुख खान, जिन्हें प्यार से 'किंग खान' कहा जाता है, ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी. टीवी धारावाहिक ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ से फेम पाने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और देखते ही देखते बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन गए. आज वह न केवल रोमांस के बादशाह हैं, बल्कि दुनिया के सबसे अमीर सितारों में भी शुमार हैं. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कभी खुशी कभी ग़म’, ‘चक दे इंडिया’, ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों ने उन्हें एक वैश्विक ब्रांड बना दिया.

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान की कुल संपत्ति 6000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, और प्रोडक्शन कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ से वह हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं.

किंग खान से कितनी अमीर हैं गौरी खान?

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान आज 8 अक्तूबर को अपना 55वां जन्मदिन मना रही हैं. हालांकि वह फिल्म इंडस्ट्री की चमक-दमक से थोड़ा दूर रहती हैं, लेकिन उनका प्रभाव किसी फिल्म स्टार से कम नहीं है. गौरी खान एक इंटीरियर डिजाइनर और फिल्म मेकर हैं, जिन्होंने 'Gauri Khan Designs' नाम से अपना लक्ज़री डिजाइन स्टूडियो खोला है. बॉलीवुड से लेकर बिजनेस वर्ल्ड तक की कई हस्तियां, जैसे करण जौहर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और जैकलीन फर्नांडीस, उनके क्लाइंट हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, गौरी खान 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' की को-फाउंडर भी हैं, जो बॉलीवुड की सबसे सफल प्रोडक्शन कंपनियों में से एक मानी जाती है.

पति से कम नहीं गौरी खान की कमाई

गौरी खान की वार्षिक आय करीब 100 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है. उनकी कंपनी हर साल कई बड़े डिजाइन प्रोजेक्ट्स पर काम करती है, जिनमें से ज्यादातर लक्जरी होम और ऑफिस स्पेस से जुड़े होते हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, गौरी खान न केवल भारत की सबसे प्रभावशाली बिजनेसवुमेन में गिनी जाती हैं, बल्कि उन्होंने यह साबित किया है कि स्टारडम सिर्फ स्क्रीन पर नहीं, मेहनत और दृष्टिकोण से भी पाया जा सकता है.

गौरी खान का जन्म 8 अक्टूबर 1970 को दिल्ली में हुआ था. उनका असली नाम गौरी छिब्बर है. वह पंजाबी हिंदू परिवार से हैं. छिब्बर समुदाय मोहयाल ब्राह्मणों का एक हिस्सा है, जो ऋषि भृगु के वंशज माने जाते हैं. इस समुदाय के लोग पंजाब और उत्तर भारत में बड़ी संख्या में पाए जाते हैं और इनमें से कई भारतीय सेना से भी जुड़े रहे हैं. गौरी की शिक्षा दिल्ली के मॉडर्न स्कूल और बाद में लेडी श्रीराम कॉलेज से हुई. बचपन से ही उन्हें फैशन और डिजाइनिंग में रुचि थी, जिसे उन्होंने करियर का रूप दे दिया.

शाहरुख खान मुस्लिम हैं, जबकि गौरी हिंदू ब्राह्मण परिवार से आती हैं. उनकी प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गौरी के परिवार वाले शुरुआत में इस रिश्ते के खिलाफ थे क्योंकि शाहरुख खान मुसलमान थे. लेकिन शाहरुख का प्यार और समर्पण इतना सच्चा था कि आखिर में परिवार ने उन्हें स्वीकार कर लिया. दोनों ने 1991 में शादी की, और आज वे तीन बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के प्यारे माता-पिता हैं.