menu-icon
India Daily

जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में ब्लास्ट, दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज; देखें वीडियो

Jaipur Ajmer Highway LPG Truck Fire: मंगलवार देर रात जयपुर-अजमेर हाईवे पर दूदू के पास एलपीजी गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक एक टैंकर से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Blast
Courtesy: X (Twitter)

Jaipur Ajmer Highway LPG Truck Fire: जयपुर-अजमेर हाईवे पर दूदू के पास एक बड़ा हादसा हुआ.  मंगलवार देर रात एलपीजी गैस सिलेंडरों से भरा हुआ ट्रक एक टैंकर से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई. ये ट क्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक में जितने गैस सिलेंडर थे, उनके जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके का मलबा कई मीटर तक उड़ गया.

आस-पास मौजूद लोगों ने बताया कि आग और विस्फोट दूर तक दिखाई दे रहे थे. इसकी आवाज भी कई किलोमीटर तक सुनाई दी. स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस और दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, जिसेक बाद हाईवे को कुछ समय के लिए रोक दिया गया.

टैंकर चालक समेत 2 से 3 लोग घायल:

खबरों के अनुसार, इस हादसे में टैंकर चालक समेत 2 से 3 लोग घायल हुए हैं. इन सभी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि शेखावत ने बताया कि घायल चालक का पास के एक अस्पताल में इलाज कराया गया.

इस हादसे को लेकर राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेश पर घटनास्थल का दौरा किया. बैरवा ने आश्वासन दिया कि आग पर काबू पा लिया गया है. साथ ही पुष्टि कर कहा है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन ट्रक चालक और क्लीनर का अभी पता नहीं है. इनकी तलाश जारी है. 

भजनलाल शर्मा ने दुर्घटना पर व्यक्त किया दुख:

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया. साथ ही वादा किया कि अधिकारी घायलों को उचित उपचार देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन दल बचाव कार्यों में मदद के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं.

मुख्यमंत्री शर्मा ने यह भी कहा कि इस दुखद घटना से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि वह सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं और आग से प्रभावित नागरिकों की कुशलता की कामना करते हैं. पीड़ितों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में व्यवस्था की गई है.