Game Changer Box Office Collection Day 6: राम चरण, कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर इस साल की पहली बड़ी रिलीज़ में से एक है. यह फिल्म दर्शकों की बड़ी उम्मीदों के साथ आई थी. हालांकि फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिला है.
इस फिल्म को रिलीज हुए करीब एक हफ्ता होने जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद फिल्म अपना आधा बजट भी वसूल नहीं कर पाई है.
आधा बजट भी पूरा नहीं कर पाई राम चरण-कियारा की फिल्म
रिपोर्ट्स के अनुसार गेम चेंजर ने रिलीज़ के छठे दिन ₹6.11 करोड़ कमाए हैं. गेम चेंजर का निर्देशन शंकर ने किया है. जानकारी के अनुसार गेम चेंजर ने अब बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसने अपने पहले बुधवार को 5.55 करोड़ कमाए, जो अब तक फिल्म के लिए सबसे कम है. फिल्म ने रिलीज़ के पांचवें दिन 10 करोड़ की कमाई के साथ मामूली बढ़त देखी थी. फिल्म का अब कुल कलेक्शन 112.26 करोड़ है.
बता दें कि गेम चेंजर ने अपने पहले दिन 51 करोड़ कमाए और दूसरे दिन 21.6 करोड़ के साथ कलेक्शन में गिरावट देखी गई. तीसरे दिन कलेक्शन 15.9 करोड़ रहा जबकि चौथे दिन नेट 7.65 करोड़ रहा. फिल्म ने अपने वीकडेज़ में तेज गिरावट देखी और अभी तक उबर नहीं पाई है. गेम चेंजर को कई रिलीज़ से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसमें नंदमुरी बालकृष्ण की डाकू महाराज, उन्नी मुकुंदन की मार्को और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल शामिल हैं.
फिल्म के फ्लॉप होने के मिल रहे संकेत
राम चरण की फिल्म गेम चेंजर ने 100 करोड़ का आंकड़ा तो पार कर लिया है है लेकिन उम्मीद के मुताबिक फिल्म की परफॉर्मेंस काफी खराब है. बता देंकि फिल्म को 450 करोड़ के तगड़े बजट में बनाया गया है. इस हिसाब से फिल्म 6 दिन में भी अपना आधा बजट भी वसूल नहीं कर पाई है. इस हिसाब से फिल्म फ्लॉप होने का हिंट मिल रहा है. देखना होगा कि राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर आगे चलकर बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल दिखा पाती है या नहीं.