नए साल पर 'अवतार 3' ने की धाकड़ कमाई, तोड़ा ये रिकॉर्ड
Antima Pal
2026/01/01 20:21:34 IST
हॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ चुकी
फिल्म 2025 में इंडिया में रिलीज हुई सभी हॉलीवुड फिल्मों को भी पछाड़ चुकी है.
Credit: social mediaनंबर 1 हॉलीवुड फिल्म का बनाया रिकॉर्ड
हॉलीवुड फिल्मों के कलेक्शन को पीछे करते हुए नंबर 1 हॉलीवुड फिल्म का रिकॉर्ड बना चुकी है.
Credit: social media14वें दिन कमाई में फिर से बढ़ोतरी
आज यानी 14वें दिन फिल्म की कमाई में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है.
Credit: social media2019 की बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड भी किया ब्रेक
फिल्म ने 14वें दिन ही हॉलीवुड की साल 2019 की बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है.
Credit: social mediaपहले हफ्ते भी उड़ाया गर्दा
फिल्म ने पहले हफ्ते में 109.5 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया.
Credit: social mediaहर दिन किया ताबड़तोड़ कलेक्शन
दूसरे हफ्ते में एंट्री करते ही 8वें दिन फिल्म की कमाई 7.65 करोड़ और 9वें दिन 10 करोड़ रही.
Credit: social mediaफैंस को पसंद आई फिल्म
11वें और 12वें दिन की कमाई 5 करोड़ और 5.25 करोड़ रही.
Credit: social mediaटोटल हुई इतनी कमाई
फिल्म आज 14वें दिन 7:10 बजे तक 5.86 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 159.26 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
Credit: social media