2026 में OTT पर गर्दा उड़ाएंगी ये पॉपुलर वेब सीरीज


Antima Pal
2026/01/01 19:29:42 IST

'दलदल' ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार

    भूमि पेडनेकर की सीरीज 'दलदल' भी ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है.

Credit: social media

हीरामंडी-2 देगी दस्तक

    संजय लीला भंसाली की भव्य सीरीज का दूसरा सीजन तवायफों की कहानी को आगे बढ़ाएगा.

Credit: social media

फैंस को बेसब्री से इंतजार

    अब साल 2026 में सीरीज का दूसरा पार्ट हीरामंडी-2 रिलीज हो सकता है.

Credit: social media

'पंचायत' का पांचवां सीजन करेगा एंटरटेन

    साल 2020 में 'पंचायत' वेब सीरीज का पहला सीजन रिलीज हुआ था.

Credit: social media

इस साल होगा रिलीज

    अब इसी साल सीरीज का पांचवां सीजन रिलीज होगा.

Credit: social media

'मटका किंग' भी उड़ाएगी गर्दा

    जुए के खेल में होने वाले खतरे और जोखिम को दिखाती सीरीज 'मटका किंग' भी इसी साल रिलीज होगी.

Credit: social media

'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' से इमरान की एंट्री

    इमरान हाशमी की ओटीटी सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' इसी साल रिलीज के लिए तैयार है.

Credit: social media

'ओ साथी रे' भी देगी दस्तक

    इम्तियाज अली की वेब सीरीज 'ओ साथी रे' इसी साल ओटीटी पर दस्तक देगी.

Credit: social media

गुल्लक सीजन 5 की भी 2026 में एंट्री

    मिश्रा फैमिली की दिलचस्प और रिलेटेबल कहानी फिर आएगी. जी हां गुल्लक सीजन 5 2026 में रिलीज होने की संभावना है.

Credit: social media
More Stories