menu-icon
India Daily

Filmfare Awards 2025: कब और कहां लाइव देख पाएंगे 70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स? टाइमिंग से लेकर परफॉर्मेंस तक, यहां जानें पूरी डिटेल्स

बॉलीवुड का सबसे बड़ा जश्न, 70वां ह्यूंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025, गुजरात के अहमदाबाद में धमाल मचाने को तैयार है. यह पहली बार है जब यह प्रतिष्ठित समारोह गुजरात की मिट्टी पर उतरेगा. इवेंट 11 अक्टूबर 2025 को एका एरिना में शाम 7 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलेगा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Filmfare Awards 2025
Courtesy: social media

Filmfare Awards 2025: बॉलीवुड का सबसे बड़ा जश्न, 70वां ह्यूंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025, गुजरात के अहमदाबाद में धमाल मचाने को तैयार है. यह पहली बार है जब यह प्रतिष्ठित समारोह गुजरात की मिट्टी पर उतरेगा. इवेंट 11 अक्टूबर 2025 को एका एरिना में शाम 7 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलेगा. गुजरात टूरिज्म के साथ मिलकर हो रहा यह आयोजन राज्य की सिनेमैटिक टूरिज्म पॉलिसी को प्रमोट करेगा, जो यहां को फिल्म हब बनाने का सपना देखती है. सात दशकों की सिनेमाई विरासत को सेलिब्रेट करने के लिए यह रात यादगार बनेगी.

होस्टिंग का कमाल देखने को मिलेगा किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ. 17 साल बाद स्टेज पर लौटे एसआरके, करण जौहर और मनीष पाल की तिकड़ी से हंसी-मजाक और स्टार्स के बीच चटपटी बातें होंगी. शाहरुख की आखिरी होस्टिंग 2008 में हुई थी और अब वे फिर से धमाल मचाएंगे. परफॉर्मेंस लाइनअप भी धांसू है. अक्षय कुमार, अनन्या पांडे, अभिषेक बच्चन, सिद्धांत चतुर्वेदी और कृति सेनन स्टेज पर आग लगाएंगे. इनके डांस, सॉन्ग्स और एक्ट्स से ऑडियंस झूम उठेगी. रेड कार्पेट पर फैशन का तड़का भी लगेगा, जहां स्टार्स के लुक वायरल हो जाएंगे.

लाइव देखने का शौक है? 

टिकट्स डिस्ट्रिक्ट ऐप या वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. कीमतें 500 रुपये से शुरू होकर प्रीमियम सीट्स के लिए हजारों तक जाती हैं. जल्दी बुक करें, क्योंकि लास्ट चांस है. गुजरात के फैंस को मौका मिला है कि वे स्टार्स के करीब आकर जश्न मनाएं. घर बैठे लाइव स्ट्रीमिंग का इंतजार? पिछले साल की तरह यह जी टीवी पर ब्रॉडकास्ट हो सकता है, संभवतः 18-19 अक्टूबर के आसपास शाम 9 बजे. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे जियो सिनेमा या वूट पर भी स्ट्रीमिंग की उम्मीद है. ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करें. नॉमिनेशंस 26 सितंबर को घोषित हो चुकी हैं, जिसमें 'लापता लेडीज' ने 24 कैटेगरी में लीड किया है. बेस्ट फिल्म, डायरेक्टर, एक्टर जैसे अवॉर्ड्स के लिए वोटिंग filmfare.com पर चल रही है. 

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड्स भी होंगे. यह इवेंट न सिर्फ सिनेमा को सम्मान देगा, बल्कि गुजरात की संस्कृति जैसे गरबा को भी हाइलाइट करेगा. फैंस सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग हैं और उत्साह हाई लेवल पर है. क्या शाहरुख की होस्टिंग रिकॉर्ड तोड़ेगी? कौन ले जाएगा ब्लैक लेडी अवॉर्ड? 11 अक्टूबर का काउंटडाउन शुरू हो गया है.