menu-icon
India Daily

Filmfare Awards 2025: 17 साल बाद देखने को मिलेगा शाहरुख खान का जलवा, फिल्मफेयर अवार्ड होस्ट करेंगे शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 2025 के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में एक बार फिर होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे. 17 साल के लंबे अंतराल के बाद उनकी इस शानदार वापसी की घोषणा मंगलवार को आयोजकों ने की. इस बार शाहरुख, मनीष पॉल और करण जौहर के साथ मिलकर 70वें ह्युंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 की मेजबानी करेंगे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Filmfare Awards 2025
Courtesy: social media

Filmfare Awards 2025: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 2025 के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में एक बार फिर होस्ट की भूमिका में नजर आएंगे. 17 साल के लंबे अंतराल के बाद उनकी इस शानदार वापसी की घोषणा मंगलवार को आयोजकों ने की. इस बार शाहरुख, मनीष पॉल और करण जौहर के साथ मिलकर 70वें ह्युंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 की मेजबानी करेंगे. यह समारोह 11 अक्टूबर को अहमदाबाद के एका एरिना में आयोजित होगा. फिल्मफेयर ने मंगलवार शाम अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खबर को शेयर किया.

पोस्ट में लिखा गया, "सुपरस्टार, आइकन और शाहरुख खान फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में मनीष पॉल और करण जौहर के साथ होस्ट के रूप में धमाल मचाने को तैयार हैं.' इस घोषणा ने फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है. शाहरुख इससे पहले कई बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की मेजबानी कर चुके हैं. खासतौर पर 2003 और 2004 में सैफ अली खान के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. दोनों की हल्की-फुल्की नोकझोंक और सहज हास्य ने समारोह में चार चांद लगाए थे. 2007 में उन्होंने करण जौहर के साथ मंच शेयर किया था और आखिरी बार 2008 में 53वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सैफ, करण और विद्या बालन के साथ होस्ट के रूप में नजर आए थे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Filmfare (@filmfare)

शाहरुख की मेजबानी हमेशा से उनकी हाजिरजवाबी और कॉमेडी के लिए जानी जाती है. उनकी और सैफ की जोड़ी ने सह-कलाकारों पर मजेदार तंज कसने और सूखे कॉमेडी के साथ दर्शकों का दिल जीता था. 2008 के बाद शाहरुख ने कुछ मौकों पर सिर्फ मेहमान होस्ट के तौर पर फिल्मफेयर में हिस्सा लिया. इस बार गुजरात टूरिज्म के सहयोग से आयोजित हो रहे इस समारोह में शाहरुख की वापसी से प्रशंसक रोमांचित हैं. उनकी ऊर्जा, करिश्मा और मजेदार अंदाज निश्चित रूप से इस अवॉर्ड शो को यादगार बनाएंगे. बॉलीवुड के इस चमकते सितारे के मंच पर वापस आने का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. यह आयोजन न केवल सिनेमा की उपलब्धियों का जश्न होगा, बल्कि शाहरुख के अनोखे अंदाज का भी एक शानदार परफॉर्मेंस होगा.