Tiger Shroff Hollywood Debut: बॉलीवुड के मशहूर एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ अपने करियर का सबसे बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर जल्द ही हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन और थाई मार्शल आर्ट्स स्टार टोनी जा के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. सूत्रों के मुताबिक, यह फिल्म एक वैश्विक स्तर की पैन-वर्ल्ड एक्शन मूवी होगी, जिसे अमेजन एमजीएम प्रोड्यूस कर रहा है.
एक सूत्र ने खुलासा किया, 'अमेजन एमजीएम एक एक्शन फिल्म बना रहा है जिसमें सिल्वेस्टर स्टेलोन, टोनी जा और टाइगर श्रॉफ को एक साथ लाने की संभावना है. यह एक वैश्विक प्रोजेक्ट है और इसे बहुभाषी फिल्म के रूप में बनाने का विचार है.' सूत्र ने यह भी बताया कि इस फिल्म का डायरेक्शन संभवतः किसी भारतीय फिल्ममेकर द्वारा किया जाएगा, हालांकि फिलहाल इसका नाम गुप्त रखा गया है.
टाइगर श्रॉफ ने कई बार इंटरव्यूज में कहा है कि वह हॉलीवुड में काम करने का सपना देखते हैं और सिल्वेस्टर स्टेलोन उनके आइडल हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, टाइगर इस अनोखी फिल्म में स्टेलोन के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. फिल्म को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि इसमें हॉलीवुड का हाई-ऑक्टेन एक्शन और एशियाई सिनेमा की मार्शल आर्ट तीव्रता का बेहतरीन मिश्रण हो.
सिल्वेस्टर स्टेलोन इससे पहले 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'कम्बख्त इश्क' में कैमियो रोल में नजर आ चुके हैं, जिसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर और डेनिस रिचर्ड्स भी शामिल थे. सूत्र के अनुसार, '(सिल्वेस्टर) स्टेलोन ने कम्बख्त इश्क में एक बार छोटी भूमिका निभाई थी; हालांकि, अगर कोई भारतीय नाम इसमें शामिल होता है, तो यह उनकी पूर्ण-फिल्म हो सकती है.' इस तरह, यह फिल्म स्टेलोन के लिए भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा उनका पहला पूर्ण अनुभव हो सकती है.
टाइगर श्रॉफ हाल ही में ए. हर्ष की डायरेक्टेड 'बागी 4' में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा, हरनाज़ संधू और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया, लेकिन टाइगर की एक्शन परफॉर्मेंस हमेशा की तरह दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रही. 2017 में टाइगर ने पुष्टि की थी कि वह सिल्वेस्टर की सुपरहिट फिल्म 'रैम्बो' के हिंदी रीमेक में अभिनय करेंगे. हालांकि यह प्रोजेक्ट बीच में ही बंद हो गया.