Sanjay Leela Bhansali Movie Update: संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा उनकी सबसे मोस्टअवेटेड फिल्मों में से एक मानी जाती है. डायरेक्टर बीते दो दशकों से इस प्रोजेक्ट को लेकर योजना बना रहे थे. हालांकि बीच में उन्होंने हीरामंडी और लव एंड वॉर पर ज्यादा ध्यान दिया, लेकिन अब खबरें तेज हैं कि यह फिल्म फिर से शुरू हो सकती है.
डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया, 'संजय लीला भंसाली की टीम ने प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया है. पुराने संगीत के बहुत बड़े फैंस रणबीर अपनी सुबह की शुरुआत 1950 के दशक के क्लासिक गानों से करते हैं, जिनमें 1952 में रिलीज़ हुई मूल फिल्म बैजू बावरा के गाने भी शामिल हैं. वह अपनी बेटी राहा को भी इस कालातीत संगीत से परिचित करा रहे हैं.'
सूत्रों के मुताबिक, रणबीर कपूर को उनके 43वें जन्मदिन पर यह फिल्म ‘तोहफे’ में दी गई है. दिलचस्प बात यह है कि पहले इस रोल के लिए रणवीर सिंह का नाम सामने आया था. यहां तक कि कहा गया कि रणवीर ने फिल्म की तैयारियां भी शुरू कर दी थीं, लेकिन बाद में प्रोजेक्ट रोक दिया गया. कास्टिंग को लेकर लगातार विरोधाभासी रिपोर्ट्स सामने आती रही हैं. कुछ खबरों में दावा किया गया कि फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट होंगे, वहीं कुछ में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का नाम आया.
एक सूत्र ने मीडिया को बताया था, 'बैजू बावरा 2024 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है.' वहीं दूसरे सूत्र ने कहा, 'बैजू बावरा साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म है क्योंकि भंसाली के प्रोजेक्ट्स में काफी दिलचस्पी है. लेकिन कास्टिंग को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं है. सिर्फ भंसाली ही जानते हैं कि वह इसके लिए किसे चाहते हैं.'
रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली ने साथ में पहली बार सांवरिया (2007) में काम किया था. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी. उसके बाद दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया. यही वजह है कि कुछ सूत्र मानते हैं कि रणबीर शायद भंसाली के साथ दोबारा काम करने में झिझक रहे हों. एक रिपोर्ट के अनुसार, 'रणबीर 'बैजू बावरा' और धर्मा प्रोडक्शंस के बीच असमंजस में हैं. ऐसा लगता है कि वह भंसाली के साथ दोबारा काम करने के इच्छुक नहीं हैं.'