menu-icon
India Daily

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी के साथ मिलकर दिलजीत दोसांझ ने जमकर बजाया ढोल, रिलीज से पहले 'कांतारा चैप्टर 1' का 'रिबेल' गाना आउट

'कांतारा' सीरीज का पहला चैप्टर अब धीरे-धीरे पर्दे पर आने को तैयार है. 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' ने लोककथाओं, जंगलों की रहस्यमयी दुनिया और शानदार एक्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया था. अब इसका प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर 1' रिलीज से ठीक पहले एक धांसू सरप्राइज लेकर आया है. जी हां फिल्म का लेटेस्ट गाना 'रिबेल' आज रिलीज हो गया है, जिसमें पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी की जोड़ी ने कमाल कर दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kantara Chapter 1
Courtesy: social media

Kantara Chapter 1: साउथ सिनेमा की दुनिया में तहलका मचाने वाली 'कांतारा' सीरीज का पहला चैप्टर अब धीरे-धीरे पर्दे पर आने को तैयार है. 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' ने लोककथाओं, जंगलों की रहस्यमयी दुनिया और शानदार एक्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया था. अब इसका प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर 1' रिलीज से ठीक पहले एक धांसू सरप्राइज लेकर आया है. जी हां फिल्म का लेटेस्ट गाना 'रिबेल' आज रिलीज हो गया है, जिसमें पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी की जोड़ी ने कमाल कर दिया है.

इस गाने में दोनों सितारे ढोल की थाप पर थिरकते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत ही इतनी जोरदार है कि देखते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ऋषभ शेट्टी, जो फिल्म में डायरेक्टर, राइटर और लीड एक्टर तीनों की भूमिका निभा रहे हैं, पारंपरिक कन्नड़ लोक स्टाइल में ढोल बजाते दिखे, तो वहीं दिलजीत अपनी पंजाबी स्वैग के साथ मेल खाते हुए बीट्स पर झूम उठे. गाने का म्यूजिक लोकल फोक बीट्स से भरपूर है, जो कदंब वंश के समय की जंगली ऊर्जा को बखूबी कैद करता है.

 

दिलजीत की दमदार आवाज और ऋषभ की एनर्जी का यह फ्यूजन ऐसा है, मानो पंजाब की बेदी और कर्नाटक के जंगल एक साथ नाच उठे हों. 'रिबेल' गाना फिल्म के थीम से जुड़ा हुआ है, जो विद्रोह, शक्ति और प्रकृति के संघर्ष को दर्शाता है. ट्रेलर में भी इस गाने का टीजर दिखाया गया था, जिसके बाद से फैंस सोशल मीडिया पर बेकरार थे.

रिलीज होते ही यूट्यूब पर व्यूज की बाढ़ आ गई. एक फैन ने लिखा, 'दिलजीत भाई का पंजाबी टच कांतारा को नेक्स्ट लेवल पर ले गया! ऋषभ सर, क्या कमबैक है!' वहीं दूसरे ने कहा, 'ढोल की धुन सुनकर तो गांव की याद आ गई, 2 अक्टूबर को थिएटर में मिलते हैं.' 'कांतारा: चैप्टर 1' 2 अक्टूबर 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म कन्नड़ में बनेगी, लेकिन हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी उपलब्ध होगी.