menu-icon
India Daily

किस हद तक गिर सकते हैं...दंगल की गीता फोगाट ने खोले फिल्म इंडस्ट्री के काले चिट्ठे

फातिमा सना शेख ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए. एक्ट्रेस के इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और नेटिजेंस उनसे इस मुद्दे पर खुलकर बोलने और दोषियों का नाम सामने लाने की मांग कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Fatima Shaikh
Courtesy: Social Media

Fatima Shaikh: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख, जिन्होंने आमिर खान की फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए. एक्ट्रेस के इंटरव्यू की एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और नेटिजेंस उनसे इस मुद्दे पर खुलकर बोलने और दोषियों का नाम सामने लाने की मांग कर रहे हैं.

फातिमा सना शेख ने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, 'मुझसे पूछा गया, 'क्या तुम सब कुछ करने के लिए तैयार हो?' मैंने कहा, 'मैं कड़ी मेहनत करूंगी और रोल के लिए जो भी जरूरी होगा, वह करूंगी.' मैंने जानबूझकर भोलेपन का नाटक किया ताकि देख सकूं कि वे किस हद तक गिर सकते हैं.'

कास्टिंग काउच का शिकार हुई फातिमा सना शेख

उन्होंने आगे बताया कि कैसे एजेंट और फिल्म मेकर इस तरह की बातें खुलकर करते थे. उन्होंने स्वीकार किया कि युवा एक्टर्स का अक्सर शोषण किया जाता है और कई बार उन्हें सीधे तौर पर ऑफर नहीं दिया जाता, बल्कि घुमा-फिराकर बातें कही जाती हैं. फातिमा ने बताया कि जब वह इंडस्ट्री में नई थीं, तब उन्होंने साउथ की फिल्मों में काम करने की उम्मीद की थी, जिससे बॉलीवुड में उनकी राह आसान हो सके. उन्होंने अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो... इन डिनो' के दौरान एक अनुभव साझा करते हुए कहा कि फिल्म मेकर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहते थे, बल्कि संकेतों के जरिए अपनी बात रखते थे. 'वे कहते थे, 'आपको लोगों से मिलना होगा' या 'आपको यह और वो करना होगा.''

नेटिजेंस ने नाम बताने की मांग की

फातिमा के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कई यूजर्स ने उनसे पूछा कि वह उन लोगों के नाम क्यों नहीं बता रही हैं जो इस तरह के कृत्यों में शामिल हैं. एक यूजर ने कहा, 'अगर वे ये सब करने में संकोच नहीं कर रहे थे, तो पीड़ित को भी पीछे नहीं हटना चाहिए. उनका नाम सार्वजनिक करें!' दूसरे ने लिखा, 'मैंने कहीं पढ़ा था कि पीड़ित का डर ही अपराधियों को और मजबूत बनाता है. अब समय आ गया है कि इनका पर्दाफाश किया जाए.' कई यूजर्स ने यह भी तर्क दिया कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री कास्टिंग काउच और नेपोटिज्म के मामलों में बॉलीवुड से भी बदतर है.

फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच 

फातिमा शेख का यह खुलासा एक बार फिर से इंडस्ट्री में #MeToo मूवमेंट की याद दिलाता है. हालांकि, पिछले कुछ सालों में कास्टिंग काउच और उत्पीड़न के खिलाफ सख्त कानून बने हैं, लेकिन अब भी कई कलाकार इस मुद्दे पर खुलकर नहीं बोलते. कास्टिंग काउच पर चर्चा और जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है, ताकि युवा कलाकारों का भविष्य सुरक्षित बनाया जा सके. अब देखना यह होगा कि क्या फातिमा उन लोगों के नाम उजागर करेंगी, या यह मुद्दा भी समय के साथ ठंडा पड़ जाएगा.