बिग बॉस 19 का घर तो हमेशा से ही ड्रामे का अड्डा रहा है, लेकिन अब यह विवाद बाहर तक फैल गया है. कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट के परिवार ने अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी भिंडर पर मानहानि का मुकदमा ठोक दिया है. वजह? एक यूट्यूब इंटरव्यू में रोशन ने फरहाना को 'आतंकवादी' कह दिया. परिवार ने न सिर्फ वीडियो हटाने की मांग की है, बल्कि सार्वजनिक माफी और 1 करोड़ रुपये के हर्जाने की भी डिमांड की है.
यह मामला इमोशनल और मेंटल स्ट्रेस का है, जो कश्मीरी मूल की फरहाना के लिए और भी दर्दनाक है. फरहाना भट्ट, जो कश्मीर से हैं और नेशनल लेवल की ताइक्वांडो एथलीट भी, 'बिग बॉस 19' में अपनी स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में काम किया है. लेकिन शो में अमाल मलिक से उनकी लड़ाई ने आग लगा दी.
कैप्टेंसी टास्क के दौरान अमाल ने फरहाना की प्लेट फेंक दी और उनके करियर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. बाद में अमाल ने सॉरी बोला, लेकिन विवाद थमा नहीं. फिर अमाल की आंटी रोशन गैरी ने इंटरव्यू देते हुए फरहाना को 'शैतान' और 'आतंकवादी' बुला दिया. यह वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया.
फरहाना के भाई ने कहा कि ऐसी भाषा बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा 'रोशन को शायद 'आतंकवादी' शब्द का मतलब समझ नहीं आया. फैमिली को सपोर्ट करना ठीक है, लेकिन ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. उन्हें माफी मांगनी चाहिए.' परिवार ने लीगल नोटिस जारी किया है, जिसमें यूट्यूब चैनल और यूट्यूब इंडिया को भी निशाना बनाया गया है. कॉपीज नेशनल कमीशन फॉर वुमन और महाराष्ट्र स्टेट कमीशन फॉर वुमन को भेजी गई हैं.
कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अमाल शो छोड़ सकते हैं, लेकिन यह कन्फर्म नहीं है. बिग बॉस 19 की होस्टिंग सलमान खान ने पहले ही अमाल को वॉर्निंग दी है.