Farah Khan: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान अपने यूट्यूब कुकिंग व्लॉग्स के जरिए दर्शकों का दिल जीत रही हैं. फिल्म मेकर के साथ और उनके साथी दिलीप अब एक इंटरनेट सनसनी बन चुके हैं. उनकी ताजा व्लॉग, जिसमें वे टीवी स्टार अंकित गुप्ता के घर पहुंचे, ने हंसी-मजाक, नोक-झोंक और एक मजेदार 'क्रेडिट कार्ड चोरी' घटना के साथ सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. फराह ने दिलीप को मजाक में 'चोर' कहा, जब उसने उनकी जेब से फराह का क्रेडिट कार्ड निकाला. यह वीडियो 11 जुलाई 2025 को टी-सीरीज के इंस्टाग्राम और फराह के यूट्यूब चैनल (@FarahKhan) पर शेयर किया गया, जिसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
व्लॉग की शुरुआत फराह और दिलीप के अंकित गुप्ता के घर जाने से होती है, जो खुद को कुंवारा बताते हैं और फराह को लगता है कि उनके पास रसोई का सामान नहीं होगा. इसलिए, वे एक तवा खरीदने दुकान पर रुकते हैं. दुकान पर फराह और दिलीप की हंसी-मजाक भरी बातचीत शुरू होती है. फराह पूछती हैं, 'लूं क्या ये?' दिलीप जवाब देता है, 'हां, ले लो.' फराह मजाक में कहती हैं, 'ले लेती हूं, क्या है, तेरे पगार से ही तो कटेगा.' दिलीप बिना हिचके कहता है, 'आप देंगे ना.' फराह फिर तंज कसती हैं, 'ठीक है, दिलीप, प्लीज पेमेंट कर दे.' इसके जवाब में दिलीप शांति से कहता है, 'हां, ठीक है, आपका कार्ड मेरे जेब में है.'
दिलीप का जवाब सुनकर फराह चौंक जाती हैं और चिल्लाती हैं, 'निकाल मेरा कार्ड!' हैरानी की बात यह थी कि दिलीप ने सचमुच अपनी जेब से फराह का क्रेडिट कार्ड निकाल लिया. फराह ने हंसते हुए कहा, 'हे भगवान, यह आदमी! चोर है ये आदमी.' यह मजेदार पल वीडियो का हाइलाइट बन गया, और सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे खूब सराहा.
जब फराह और दिलीप अंकित के घर पहुंचे, तो उन्हें उम्मीद थी कि एक कुंवारे का घर होगा, जिसमें रसोई का सामान नहीं होगा. लेकिन अंकित का घर पूरी तरह सेट था, जिसमें एक ओपन किचन और उनकी फुल-टाइम हाउस हेल्प अंजनी थी. तिकड़ी ने मिलकर तवा चिकन बनाया, जिसकी रेसिपी उन्होंने एक रात पहले सीखी थी. व्लॉग में एक भावुक पल तब आया, जब अंकित ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों से नॉन-वेज खाना छोड़ दिया है.
अपने एक व्लॉग में फराह ने अपूर्वा मुखीजा के साथ एक पुराने व्लॉग का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी का एक मजेदार किस्सा साझा किया था. अपूर्वा, जो द ट्रेटर फेम हैं, ने 23 साल की उम्र में शादी की इच्छा जताई थी. इस पर फराह ने बताया कि वह भी 23 साल की उम्र में शादी करना चाहती थीं, लेकिन उनकी मां मेनका खान ने सख्ती से मना कर दिया.