menu-icon
India Daily

रात में दूध पीकर सोये थे दोनों बच्चे, सुबह मिली लाश, परिवार ने पोस्टमार्टम से किया इनकार

आगरा के कागारौल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां मोहल्ला चौक करबला निवासी दो मासूम सगे भाई-बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Children death in Agra
Courtesy: x

Children death in Agra: आगरा के कागारौल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां मोहल्ला चौक करबला निवासी दो मासूम सगे भाई-बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक, बच्चों को गुरुवार रात दूध पिलाकर सुलाया गया था, लेकिन सुबह दोनों अचेत अवस्था में पाए गए. इस दुखद घटना ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.

कागारौल के मोहल्ला चौक करबला में रहने वाले भूरा (28 वर्ष) की बेटी माहिरा (2 वर्ष) और बेटा अवान (11 माह) गुरुवार रात दूध पीकर सोए थे. शुक्रवार तड़के मां मुस्कान को पेशाब करने के लिए जागने पर बच्चों की असामान्य स्थिति का पता चला. माहिरा और अवान दोनों ही बिना किसी हलचल के अचेत पड़े थे. परिजनों ने तुरंत बच्चों को आगरा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। 

परिजनों का बयान और पुलिस की कार्रवाई

परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे रात में दूध पीकर सोए थे. उन्होंने बच्चों का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और पुलिस को कोई लिखित शिकायत भी नहीं दी. फिर भी, पुलिस और प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया. घटनास्थल पर एसीपी सुकन्या शर्मा, तहसीलदार हरिशंकर बे, कानूनगो राकेश कुमार और लेखपाल दौलत राम ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया, “मृत बच्चों के पिता ने हलवाई की दुकान से दूध खरीदा था. मां ने रात में बच्चों को वही दूध पिलाया. रात में दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माहिरा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. फॉरेंसिक और खाद्य विभाग की टीम ने दूध के नमूने लेकर जांच शुरू कर दी है. तहरीर प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.”

जांच में तेजी

फॉरेंसिक टीम ने मौके से दूध के नमूने एकत्र किए और उन्हें जांच के लिए भेज दिया है. खाद्य विभाग ने भी तत्परता दिखाते हुए दूध विक्रेता की दुकान से नमूने लिए और उन्हें प्रयोगशाला में विश्लेषण के लिए भेजा. विभागीय अधिकारी इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं, ताकि बच्चों की मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके.