Bigg Boss 19

Viral video: जूनियर एनटीआर को शर्टलैस देख फैंस ने खोया होश, थियेटर में ‘फ्लेमथ्रोवर’ जलाने का वीडियो हो रहा वायरल

Viral video:सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है ऐसे में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें जूनियर एनटीआर के एंट्री सीन के दौरान थिएटर में जबरदस्त उत्साह देखा गया.

Instagram
Babli Rautela

Viral video: भारतीय सिनेमाघरों में फैंस का उत्साह किसी सीमा में नहीं बंधता है. स्टार्स के नए प्रोजेक्ट की रिलीज पर, खासकर पहले शो के दौरान, फैंस अपने पसंदीदा हीरो को पर्दे पर देखने के लिए भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते. यह नजारा न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलता है. हाल ही में विदेश में पवन कल्याण की हरि हर वीरा मल्लू की स्क्रीनिंग को बीच में रोकना पड़ा, क्योंकि फैंस ने हॉल को कंफेटी से भर दिया था. इसी तरह, महाराष्ट्र के मालेगांव में सलमान खान की टाइगर 3 के दौरान आतिशबाज़ी से हॉल में अफरा-तफरी मच गई थी.

अब, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जूनियर एनटीआर के एंट्री सीन में जिसमें वे ड्रोन के जरिए बिना शर्ट के उतरते और अपने ऐट-पैक एब्स दिखाते हैं थिएटर में जबरदस्त उत्साह देखा गया. कई दर्शकों ने नाच-गाकर और कंफेटी उड़ाकर खुशी जताई, लेकिन एक वीडियो ने गंभीर चिंता पैदा कर दी.

वॉर 2 के फर्स्ट शो से वायरल वीडियो

वीडियो में एक व्यक्ति थिएटर के अंदर ‘फ्लेमथ्रोवर’ जैसा उपकरण जलाते हुए दिख रहा है. यह साफ नहीं कि उसने लाइटर और डिओडोरेंट का इस्तेमाल किया या किसी असली उपकरण का, लेकिन चिंगारी और आग की लपटें दर्शकों के बीच खतरनाक माहौल बना सकती थीं. कुछ लोगों ने इसे ‘ओवर-एंथुजियास्टिक’ फैन का हरकत बताया, तो कुछ ने इसे लापरवाह और जानलेवा करार दिया.

थिएटर में सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

सिनेमा हॉल जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों में इस तरह का स्टंट किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने चेतावनी दी है कि ऐसी हरकतों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. सिनेमाघरों के मालिक को भी ऐसे मामलों में सख्ती बरतने की सलाह दी जा रही है.

यह विवाद ऐसे समय में हुआ जब भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर चल रही है. स्वतंत्रता दिवस से पहले रिलीज हुई लोकेश कनगराज की कुली जिसमें रजनीकांत और आमिर खान की खास है पहले दिन ₹150 करोड़ से अधिक कमाकर आगे निकल गई है. फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर और उपेंद्र भी अहम किरदारों में हैं.