menu-icon
India Daily

एनरिक के लाइव शो से चोर ले उड़े 24 लाख के फोन, अंधेरे का फायदा उठाकर 80 से ज्यादा मोबाइल किए गायब

मुंबई के बीकेसी में आयोजित एनरिक इग्लेसियस के शानदार लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है. जब दर्शक संगीत के जादू में खोए थे, तभी चोरों ने मौका पाकर 80 से ज्यादा मोबाइल फोन गायब कर दिए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Enrique Iglesias Mumbai Concert -India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित MMRDA ग्राउंड में शुक्रवार रात एनरिक इग्लेसियस का लाइव कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था. स्पेनिश सिंगर ने अपने चर्चित गानों के साथ मंच पर धमाल मचा दिया, लेकिन इसी बीच भीड़ में शामिल कुछ शातिर चोरों ने भारी चोरी को अंजाम दे डाला. पुलिस के मुताबिक, करीब 24 लाख रुपये मूल्य के 80 से अधिक मोबाइल फोन चोरी हो गए.

पुलिस का कहना है कि जब दर्शक संगीत में झूम रहे थे, तभी चोरों ने घनी भीड़ और मंद रोशनी का फायदा उठाया. शो खत्म होने के बाद जब लोग बाहर निकले, तब कई दर्शकों ने पाया कि उनके फोन गायब हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, बीकेसी पुलिस स्टेशन में सात प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है.

25 हजार दर्शकों में बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल

यह कॉन्सर्ट मुंबई के लिए एक यादगार शाम बननी थी. एनरिक इग्लेसियस ने पहली बार भारत में लाइव परफॉर्म किया और इस मौके पर लगभग 25 हजार फैंस मौजूद थे. भीड़ में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां भी शामिल थीं जिनमें विद्या बालन, मलाइका अरोड़ा, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, रुबीना दिलाइक, अभिनव शुक्ला, मेयांग चांग और राहुल वैद्य जैसी जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं.

मुंबई पुलिस ने सभी शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन अपराधियों की पहचान के लिए फुटेज और डिजिटल लोकेशन ट्रैकिंग पर काम जारी है.

एनरिक के संगीत से गूंज उठा मुंबई

यह कॉन्सर्ट दो दिन का म्यूजिक फेस्ट का हिस्सा था जिसमें एनरिक इग्लेसियस ने अपने पॉपुलर गानों जैसे हीरो, बैलामोस और टुनाइट परफॉर्म किए. काले कपड़ों और अपनी पहचान बन चुकी टोपी में मंच पर उतरे एनरिक ने दर्शकों का स्वागत करते हुए कहा, नमस्ते मुंबई हाथ उठाओ.

उनके प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने कहा कि वे पहली बार 2004 में भारत आए थे और एक बार फिर यहां लौटकर बेहद खुश हैं.