menu-icon
India Daily

Baaghi 4: साड़ी में हरनाज संधू ने किया टाइगर श्रॉफ को दीवाना, 'बागी 4' के नए गाने 'बहली सोनी' में दिखी गजब की केमिस्ट्री

टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'बागी 4' का दूसरा गाना 'बहली सोनी' रिलीज हो चुका है और यह फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इस गाने में हरनाज संधू और टाइगर ने अपनी गजब की केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीत लिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Baaghi 4 New Song
Courtesy: social media

Baaghi 4 New Song: टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'बागी 4' का दूसरा गाना 'बहली सोनी' रिलीज हो चुका है और यह फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इस गाने में हरनाज संधू और टाइगर ने अपनी गजब की केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीत लिया है. निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने पहले सॉफ्ट और मेलोडियस गाने 'गुजारा' के बाद अब यह एनर्जेटिक और वाइब्रेंट ट्रैक लॉन्च किया है, जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देगा.

'बागी 4' में टाइगर श्रॉफ एक बार फिर अपने फेवरेट किरदार रॉनी के रूप में धमाल मचाने को तैयार हैं. इस बार उनके साथ हैं मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू, सोनम बाजवा और खलनायक की भूमिका में संजय दत्त. 'बहली सोनी' एक ऐसा गाना है जो अपनी तेज बीट्स और जोशीले अंदाज से दर्शकों का दिल जीत रहा है. यह गाना फिल्म की एक्शन और रोमांस से भरी दुनिया को और भी रंगीन बनाता है. टाइगर की एनर्जी और हरनाज की ताजगी इस गाने में साफ झलकती है. फैंस इस जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

'बागी 4' की कहानी और स्क्रीनप्ले साजिद नाडियाडवाला ने लिखा है, जबकि निर्देशन ए. हर्ष ने किया है. यह फिल्म अपने पिछले पार्ट्स की तरह ही एक्शन, ड्रामा और इमोशंस का शानदार मिश्रण होने वाली है. संजय दत्त का खलनायक अवतार और टाइगर के साथ उनकी टक्कर फिल्म का मुख्य आकर्षण होगी. हरनाज संधू का यह बॉलीवुड डेब्यू भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'बागी 4'

फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है और यह 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'बागी' सीरीज की पिछली फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है और इस बार भी यह फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है. टाइगर के स्टंट्स, हरनाज की खूबसूरती और संजय दत्त की दमदार मौजूदगी 'बागी 4' को 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बना रही है.