बॉलीवुड की नई रोमांटिक फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ने रिलीज के सिर्फ 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की यह जोड़ी दर्शकों के दिलों पर छा गई है. फिल्म की कहानी एक पागलपन भरी प्रेम कहानी पर आधारित है, जहां हीरो का जुनून प्यार को नई ऊंचाइयां देता है. रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर हाइप था और अब आंकड़े बता रहे हैं कि यह हाइप बिल्कुल सही था.
फिल्म का बजट मात्र 25 करोड़ रुपये था, लेकिन 10 दिनों में इसने 55 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. यानी बजट से दोगुनी से भी अधिक कमाई. यह अब सुपरहिट का तमगा हासिल कर चुकी है और मुनाफे की राह पर तेजी से दौड़ रही है.
हर्षवर्धन राणे की पुरानी हिट फिल्म 'सनम तेरी कसम' ने लाइफटाइम में 50 करोड़ कमाए थे, लेकिन 'एक दीवाने की दीवानियत' ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. यह हर्षवर्धन की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग और कमाई वाली फिल्म बन गई है.
दूसरे गुरुवार यानी 10वें दिन भी फिल्म की रफ्तार नहीं थमी. सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार इस दिन फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया. वीकेंड के बाद वीकडेज में गिरावट आना आम है, लेकिन यहां गिरावट बेहद कम रही. पहले हफ्ते में फिल्म ने 40 करोड़ से ज्यादा कमाए थे और दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी शानदार रही.
भारत नेट कलेक्शन अब 55 करोड़ पहुंच चुका है. ओवरसीज मार्केट से भी अच्छे सिग्नल आ रहे हैं, जो कुल कमाई को और बढ़ाएंगे. हर्षवर्धन और सोनम की ऑन-स्क्रीन जोड़ी कमाल की है. हर्षवर्धन का दीवाना लवर का रोल और सोनम की मासूमियत दर्शकों को भावुक कर रही है.
गाने जैसे 'दीवाना दिल' और 'पागल प्यार' चार्टबस्टर बन चुके हैं. टी-सीरीज के गाने यूट्यूब पर लाखों व्यूज बटोर रहे हैं. डायरेक्टर ने पुरानी रोमांटिक फिल्मों का टच दिया है, लेकिन नई जनरेशन की फीलिंग्स जोड़ी हैं. कॉमेडी, ड्रामा और इमोशंस का परफेक्ट बैलेंस दिखा है. सोशल मीडिया पर रिव्यूज पॉजिटिव हैं. दर्शक कह रहे हैं, 'दिल छू लेने वाली लव स्टोरी!'
पंजाबी बैकग्राउंड वाली रोमांटिक फिल्मों में 'मेट्रो इन दिनों' ने 60 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'एक दीवाने की दीवानियत' जल्द ही इसे पीछे छोड़ देगी. दूसरे हफ्ते में अगर 15-20 करोड़ और आ गए, तो 70 करोड़ का आंकड़ा आसानी से छू सकती है. थिएटर्स में अभी भी ऑक्यूपेंसी 40-50% है, खासकर मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन्स में.
हर्षवर्धन राणे अब बॉलीवुड के रोमांटिक हीरोज की लिस्ट में मजबूत जगह बना रहे हैं, जबकि सोनम बाजवा पंजाबी से हिंदी सिनेमा में धमाकेदार एंट्री कर चुकी हैं. अगर आपने अभी तक फिल्म नहीं देखी, तो जल्दी थिएटर पहुंचें. यह दीवानों का प्यार है, जो आपको भी दीवाना बना देगा. बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाते हुए 'एक दीवाने की दीवानियत' अब रिकॉर्ड्स की लाइन में खड़ी है. क्या यह 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेगी? आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा.