menu-icon
India Daily

'एक दीवाने की दीवानियत' का 15वें दिन भी तूफान जारी, दूसरे मंगलवार किया शानदार कलेक्शन

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की 'एक दीवाने की दीवानियत' का 15वें दिन भी तूफान जारी है. फिल्म ने दूसरे मंगलवार को शानदार कलेक्शन किया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ek Deewane Ki Deewaniyat
Courtesy: pinterest

बॉलीवुड की रोमांटिक दुनिया में इन दिनों एक ऐसी फिल्म छाई हुई है, जो दिलों को छू लेने वाली कहानी और शानदार अभिनय से दर्शकों को बांधे हुए है. हम बात कर रहे हैं हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की 'एक दीवाने की दीवानियत' की. 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म अब अपने 15वें दिन भी थिएटर्स में धमाल मचा रही है.

कम बजट में बनी यह मूवी न सिर्फ अपना खर्चा वसूल कर चुकी है, बल्कि मुनाफे की राह पर तेजी से दौड़ रही है. फिल्म की कहानी एक गहरे जुनून भरे इश्क की है, जहां हर्षवर्धन एक ऐसे नौजवान का किरदार निभाते हैं जो प्यार की दीवानगी में खो जाता है. सोनम बाजवा का मासूम और मजबूत किरदार इस इमोशनल ड्रामा को और गहरा बनाता है.

'एक दीवाने की दीवानियत' का तूफान जारी

निर्देशक मिलाप जावेरी ने सादगी से बुनी गई इस स्क्रिप्ट को खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी और दिलकश संगीत से सजाया है. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और अब दर्शक थिएटर्स से निकलते हुए भी इसके गाने गुनगुनाते नजर आ रहे हैं. 

बॉक्स ऑफिस की बात करें तो 'एक दीवाने की दीवानियत' ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही तहलका मचा दिया. ओपनिंग डे पर 9 करोड़ की कमाई के बाद वीकेंड पर यह 34 करोड़ तक पहुंच गई. अब 15वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को, फिल्म ने 2 करोड़ रुपये कमाए हैं. इससे कुल भारत नेट कलेक्शन 67.44 करोड़ हो चुका है. 

दूसरे मंगलवार किया शानदार कलेक्शन

सैकनिल्क और अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आंकड़ा जल्द ही 70 करोड़ का लांघने को तैयार है. वर्ल्डवाइड तो यह 80 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. खास बात यह है कि फिल्म का बजट सिर्फ 25-30 करोड़ था, जो अब ढाई-तीन गुना कमा चुकी है. यह 2025 की तीसरी सुपरहिट हिंदी फिल्म बन चुकी है. आयुष्मान खुराना की 'थामा' से भी टक्कर ले रही है, खासकर मंगलवार को जहां 'थामा' से ज्यादा कमाई की. 

कम स्क्रीन्स के बावजूद दर्शकों का प्यार इसे सुपरहिट बना रहा है. सोमवार को भी 'थामा' को पीछे छोड़ दिया था. हर्षवर्धन राणे की यह फिल्म उनके करियर का एक नया टर्निंग पॉइंट साबित हो रही है. 'सनम तेरी कसम' जैसी हिट के बाद यह मूवी उनकी एक्टिंग को नई ऊंचाई दे रही है. सोनम बाजवा का पंजाबी टच वाली मासूमियत भी कमाल कर रही है. दर्शकों के रिव्यूज में सबसे ज्यादा तारीफ इमोशंस और रिलेटेबल स्टोरी की हो रही है.