बॉलीवुड डायरेक्टर मिलाप मिलन जावेरी इन दिनों खुशी से झूम रहे हैं. उनकी नई फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में ही यह फिल्म 79 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है और अभी भी सिनेमाघरों में धमाकेदार कमाई कर रही है. हैरानी की बात यह है कि यह फिल्म दिवाली के मौके पर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की बड़ी फिल्म 'थामा' के साथ रिलीज हुई थी, फिर भी इसने सबको पीछे छोड़ दिया.
इस कामयाबी की असली कहानी फिल्म के हीरो हर्षवर्धन राणे से शुरू होती है. मिलाप जावेरी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि 'सत्यमेव जयते 2' के भयानक फ्लॉप के बाद बॉलीवुड में उनका करियर लगभग खत्म हो चुका था. बड़े-बड़े एक्टर्स उनके साथ काम करने से कतराने लगे थे.
मिलाप ने बताया- 'उस वक्त कोई भी एक्टर मेरे साथ फिल्म साइन नहीं करना चाहता था. मुझे लगा था कि अब शायद मैं दोबारा डायरेक्ट नहीं कर पाऊंगा.' तभी हर्षवर्धन राणे ने उनका हाथ थामा. हर्षवर्धन ने न सिर्फ फिल्म साइन की, बल्कि पूरी तरह भरोसा जताया.
मिलाप कहते हैं- 'हर्ष मेरे लिए भगवान बनकर आया. उसने बिना कुछ सोचे हामी भर दी और कहा, ‘सर, आपकी स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है, चलिए बनाते हैं.' उस एक हां ने मेरी जिंदगी बदल दी.' फिल्म में हर्षवर्धन राणे के साथ पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा लीड रोल में हैं. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. यह एक प्यारी सी रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें ढेर सारा म्यूजिक, डांस और इमोशंस हैं. रिलीज के पहले हफ्ते में किसी को उम्मीद नहीं थी कि फिल्म इतना बड़ा धमाल मचाएगी, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ इतना जबरदस्त चला कि चौथे हफ्ते में भी हाउसफुल बोर्ड लग रहे हैं.
मिलाप जावेरी ने इमोशनल होकर कहा- 'यह मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरी फिल्म 100 करोड़ क्लब में जाएगी. यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, हर्षवर्धन की भी है. उसने मुझे दोबारा मौका दिया और आज हम दोनों साथ जीत रहे हैं.' 2025 में अब तक की सबसे सरप्राइजिंग सुपरहिट फिल्मों में 'एक दीवाने की दीवानियत' का नाम सबसे ऊपर है. हर्षवर्धन राणे भी पहली बार इतने बड़े हिट के हीरो बने हैं और सोनम बाजवा का भी बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू हुआ है.