menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट-अमाल मलिक का टूट जाएगा सपना? फिनाले से पहले वोटिंग लिस्ट में सबसे आगे हैं ये कंटेस्टेंट

इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, कुणिका सदानंद, प्रणित मोरे और मालती चहर शामिल हैं. फैमिली वीक के बाद इमोशंस हाई हैं और फैन्स का सपोर्ट भी डबल हो गया है. वोटिंग पोल के आंकड़ों के अनुसार प्रणित मोरे टॉप पर हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
bigg boss 19
Courtesy: x

'बिग बॉस 19' का रोमांच अब चरम पर पहुंच चुका है. फिनाले से महज दो हफ्ते दूर सलमान खान का ये पॉपुलर रियलिटी शो हर हफ्ते नई ट्विस्ट्स के साथ दर्शकों को बांधे रख रहा है. इस हफ्ते नॉमिनेशन के बाद वोटिंग का दौर जोरों पर है. फैन्स अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के लिए जियो सिनेमा ऐप पर वोट्स की बौछार कर रहे हैं. लेकिन लेटेस्ट ट्रेंड्स के मुताबिक महाराष्ट्र के चहेते कॉमेडियन प्रणित मोरे ने सबको पछाड़ दिया है. क्या उनका ये जलवा फिनाले तक बरकरार रहेगा? आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स...

इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, कुणिका सदानंद, प्रणित मोरे और मालती चहर शामिल हैं. फैमिली वीक के बाद इमोशंस हाई हैं और फैन्स का सपोर्ट भी डबल हो गया है. वोटिंग पोल के आंकड़ों के अनुसार प्रणित मोरे टॉप पर हैं जिन्हें 50,512 वोट्स (करीब 31%) मिले हैं. उनकी हेल्थ इश्यूज के बावजूद वापसी ने फैन्स को इमोशनल कर दिया. गौरव खन्ना, जो अनुपमा फेम के स्टार हैं, दूसरे नंबर पर हैं 41,149 वोट्स (25%) के साथ. उनकी स्ट्रैटेजिक गेमप्ले की खूब तारीफ हो रही है.

फरहाना भट्ट-अमाल मलिक का टूट जाएगा सपना?

तीसरे स्पॉट पर फरहाना भट्ट हैं, जो एक्ट्रेस और ताइक्वांडो चैंपियन हैं. लेकिन उनका पोजिशन थोड़ा कमजोर दिख रहा है. चौथे नंबर पर अशनूर कौर, जिनकी क्यूटनेस फैन्स को पसंद आ रही है. बाकी कंटेस्टेंट्स जैसे तान्या मित्तल, अमाल मलिक और कुणिका सदानंद मिडिल रेंज में हैं, जबकि मालती चहर बॉटम पर. कुल 1,42,151 वोट्स में ये ट्रेंड्स बने हैं. वोटिंग 21 नवंबर सुबह 10 बजे तक चलेगी, तो अभी कुछ भी हो सकता है.

प्रणित की लीड ने फरहाना और गौरव के फैंस को थोड़ा परेशान कर दिया है. सोशल मीडिया पर #PranitMore ट्रेंड कर रहा है, जहां फैन्स उनकी कॉमेडी और स्ट्रेंथ की तारीफ कर रहे हैं. 'बिग बॉस 19' का ये सीजन रियल इमोशंस और स्ट्रैटेजी का बेहतरीन मेल है. वीकेंड का वार एपिसोड में एलिमिनेशन का ऐलान होगा, तो मिस न करें.