मुंबई: बॉलीवुड की टैलेंटेड राइटर और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. 29 दिसंबर को जन्मी ट्विंकल राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं. वे अपनी बेबाकी और ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं. ट्विंकल की लव लाइफ भी काफी दिलचस्प रही है. साल 2001 में उन्होंने सुपरस्टार अक्षय कुमार से शादी की. दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे मजबूत कपल्स में से एक है. उनके दो बच्चे हैं - बेटा आरव और बेटी नितारा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी शादी से पहले एक मजेदार और हैरान करने वाला किस्सा जुड़ा है?
दरअसल अक्षय और ट्विंकल की लव स्टोरी फिल्म 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' के सेट से शुरू हुई थी. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. अक्षय ने ट्विंकल को प्रपोज किया तो ट्विंकल ने मजाक में कहा कि अगर उनकी आने वाली फिल्म 'मेला' फ्लॉप हुई तो वे शादी कर लेंगी. किस्मत से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली और ट्विंकल को अपना वादा निभाना पड़ा. लेकिन शादी की राह इतनी आसान नहीं थी. जब अक्षय ट्विंकल का हाथ मांगने डिंपल कपाड़िया के पास गए, तो एक अनोखा ट्विस्ट आया.
करण जौहर के पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' सीजन 5 में अक्षय और ट्विंकल ने पहली बार साथ में गेस्ट बनकर हिस्सा लिया था. यहां ट्विंकल ने खुलासा किया कि उनकी मां डिंपल को एक दोस्त ने बताया था कि अक्षय 'गे' हैं. यह सुनकर डिंपल काफी चिंतित हो गईं. वे नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी की जिंदगी में कोई समस्या आए. इसलिए डिंपल ने एक शर्त रखी - अक्षय और ट्विंकल को शादी से पहले कुछ समय साथ रहना होगा, ताकि वे एक-दूसरे को अच्छे से समझ सकें और खुश रहने की पुष्टि हो सके.
कुछ रिपोर्ट्स में यह अवधि एक साल बताई गई, जबकि बाद में ट्विंकल ने एक इंटरव्यू में कहा कि मां ने दो साल साथ रहने की सलाह दी थी. ट्विंकल ने शो में हंसते हुए बताया कि जब मां ने यह बात कही तो वे हैरान रह गईं. लेकिन डिंपल का मानना था कि शादी एक बड़ा फैसला है और अपनी पिछली शादी के अनुभव से वे जानती थीं कि रिश्ते में क्या-क्या चुनौतियां आ सकती हैं. इस शर्त के बाद अक्षय और ट्विंकल ने कुछ समय लिव-इन में बिताया. सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी 2001 में दोनों ने शादी कर ली. आज दोनों की शादी को 24 साल पूरे हो चुके हैं और वे बेहद खुश हैं.