मुंबई: बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. यह फिल्म एक देशभक्ति से भरपूर वार ड्रामा है, जिसमें वरुण पहली बार इस तरह के रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लेकिन इसी बीच वरुण के लिए एक दुखभरी खबर आई है. उनके परिवार के सबसे प्यारे सदस्य, पालतू कुत्ते एंजेल का निधन हो गया है.
वरुण धवन अपने पेट्स से बहुत प्यार करते हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने कुत्तों की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. एंजेल उनके लिए सिर्फ एक पेट नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा था. हाल ही में वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एंजेल के साथ बिताए पुराने पल दिखाए गए हैं.
वीडियो में वरुण, उनकी पत्नी नताशा दलाल और एंजेल साथ में खेलते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ वरुण ने एक दिल छू लेने वाला मैसेज लिखा. उन्होंने कहा- 'रेस्ट इन पीस एंजेल. आज स्वर्ग में एक और फरिश्ता पहुंच गया. एक अच्छी पपी और जोई की बेहतरीन बहन बनने के लिए शुक्रिया. हम तुम्हें बहुत मिस करेंगे, फिर मिलेंगे.' जोई वरुण का दूसरा पालतू कुत्ता है, जो एंजेल का भाई जैसा था. वरुण हमेशा से जानवरों से बहुत लगाव रखते हैं. वे अपने पेट्स को अपने बच्चे की तरह मानते हैं.
हाल ही में एक चैट शो में भी उन्होंने बताया था कि उनके कुत्ते जोई ने उन्हें पिता बनने के लिए तैयार किया और वे अपनी बेटी और कुत्ते से बराबर प्यार करते हैं. वरुण की इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सितारों ने दुख जताया है. अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने हैरानी जताते हुए सिर्फ 'क्या' लिखा. मौनी रॉय ने कहा- 'मुझे बहुत अफसोस है.' वहीं सोफी चौधरी ने लिखा कि एंजेल अब फरिश्तों के बीच पहुंच गई है. जोया अख्तर समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी कमेंट्स में संवेदना व्यक्त की. फैंस भी वरुण को ढाढस बंधा रहे हैं और एंजेल को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एंजेल के निधन से वरुण और उनका परिवार काफी उदास है, लेकिन उनकी यादें हमेशा उनके साथ रहेंगी.