OTT पर एक बार जरूर देखें बर्थडे गर्ल रसिका दुगल की ये धांसू फिल्में
Babli Rautela
17 Jan 2026
मिर्जापुर
रसिका का सबसे आइकॉनिक रोल - बीना त्रिपाठी! पावर, बदला और साहस से भरी इस क्राइम सागा में उनकी परफॉर्मेंस ने सबको हैरान कर दिया. सभी सीजन (1 से 3) जरूर देखें!
दिल्ली क्राइम
नेति सिंह के रूप में रसिका ने एक ईमानदार और मजबूत पुलिस अधिकारी का शानदार किरदार निभाया. यह Emmy-winning सीरीज की सच्चाई और इंटेंसिटी देखने लायक है. सीजन 3 भी हाल ही में रिलीज हुआ!
शेखर होम
2025 में उनकी क्रिटिकली एक्लेम्ड परफॉर्मेंस ने Filmfare OTT अवॉर्ड जीता! मिस्ट्री और ड्रामा से भरपूर यह सीरीज रसिका की वर्सेटाइल एक्टिंग का बेहतरीन उदाहरण है.
आउट ऑफ लव
इमोशनल और इंटेंस लव-थ्रिलर में रसिका का गहरा किरदार दर्शकों को छू गया. यह सीरीज प्यार, विश्वासघात और बदले की कहानी है.
मंटो
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ रसिका ने मंटो की पत्नी सफिया का संवेदनशील रोल निभाया. यह फिल्म साहित्य और इमोशंस का खूबसूरत मिश्रण है.
हमीद
नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म में रसिका की परफॉर्मेंस ने दिल जीत लिया. यह मासूमियत और विश्वास की मार्मिक कहानी है.
डारबान
रवींद्रनाथ टैगोर की कहानी पर आधारित यह इमोशनल ड्रामा रसिका की गहरी भावनाओं से भरी एक्टिंग दिखाता है. लॉयल्टी और इंसानी रिश्तों का सुंदर चित्रण.
ह्यूमरसली यॉर्स
कॉमेडी और रियल लाइफ का मजेदार मिश्रण! रसिका ने कॉमेडियन की पत्नी के रूप में हल्की-फुल्की लेकिन दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस दी.
लॉर्ड कर्जन की हवेली
हाल की रिलीज में रसिका का नया और रोचक किरदार. यह मिस्ट्री-ड्रामा ओटीटी पर धूम मचा रहा है और उनकी लेटेस्ट परफॉर्मेंस है.