menu-icon
India Daily

48 की उम्र में भी कुंवारी हैं एक्ट्रेस, कभी इस सिंगर को कहा था ‘I Love You’, अब शादी से क्यों लगने लगा डर?

Divya Dutta Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता 25 सितंबर को 48 साल की होने जा रही हैं. तीन दशक लंबे करियर और 150 से ज्यादा फिल्मों के बावजूद उन्होंने शादी नहीं की. हाल ही में एक इंटरव्यू में दिव्या ने कहा कि उन्हें शादी से डर लगता है और उनका मानना है कि टॉक्सिक रिश्ते से बेहतर है अकेले खुश रहना. वहीं, उन्होंने सिंगर सोनू निगम के लिए अपने प्यार और दोस्ती का इज़हार भी किया था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Divya Dutta Birthday Special
Courtesy: Social Media

Divya Dutta Birthday Special: दिव्या दत्ता का जन्म 25 सितंबर 1977 को लुधियाना (पंजाब) में हुआ था. उनके मामा दीपक बाहरी फिल्म डायरेक्टर और फिल्म मेकर थे, जिनसे उन्होंने एक्टिंग की प्रेरणा ली. साल 1994 में आई फिल्म 'इश्क में जीना इश्क में मरना' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. आज दिव्या दत्ता फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल पूरे कर चुकी हैं और 150 से अधिक फिल्मों का हिस्सा रही हैं. भले ही उन्हें मेन लीड के तौर पर फिल्मों में कम देखा गया हो, लेकिन अपने दमदार और संजीदा अभिनय से उन्होंने अलग पहचान बनाई है.

48 साल की होने जा रही दिव्या दत्ता अब तक अविवाहित हैं. उन्होंने इसी साल एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की थी. न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में उन्होंने कहा, 'किसी टॉक्सिक रिलेशन में रहने से अच्छा है कि इंसान अकेला रहे और एक खूबसूरत जिंदगी जिए.'

क्यों आजतक अविवाहित हैं दिव्या दत्त

दिव्या ने यह भी बताया कि हालांकि उन्होंने शादी के बारे में सोचा जरूर था, लेकिन यह कभी उनकी जिंदगी की प्राथमिकता नहीं बनी. उन्होंने कहा, 'यश चोपड़ा और करण जौहर की फिल्मों में शादी के बाद लोग खुशहाल जिंदगी जीते हैं. लेकिन एक्टिंग जैसे करियर में आपको ऐसे पार्टनर की जरूरत होती है, जो आपके काम और टैलेंट को समझे.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Divya Dutta (@divyadutta25)

दिव्या दत्ता के निजी जीवन में सबसे अहम जगह उनके करीबी दोस्त और मशहूर सिंगर सोनू निगम की है. दोनों की दोस्ती फिल्म इंडस्ट्री में मिसाल मानी जाती है. एक बार सोनू निगम के जन्मदिन पर दिव्या दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया था. इसमें उन्होंने लिखा था कि एक दर्दनाक ब्रेकअप के बाद जब वे पूरी तरह से टूट चुकी थीं, तब सोनू ने उन्हें सहारा दिया. इस नोट में दिव्या ने लिखा, 'मैं सोनू से बहुत प्यार करती हूं और उनकी इज्जत करती हूं, क्योंकि उनकी दोस्ती मेरे लिए बेहद खास है.' हालांकि यह प्यार रोमांटिक कम और दोस्ती व इमोशनल सपोर्ट ज्यादा था, लेकिन इसने उनके रिश्ते की गहराई को सबके सामने ला दिया.

दिव्या दत्ता का करियर

दिव्या दत्ता का मानना है कि उनका फोकस हमेशा एक्टिंग पर रहा है. तीन दशक लंबे करियर में उन्होंने हिंदी के अलावा पंजाबी, मलयालम और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी काम किया. उनकी परफॉर्मेंस ने उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड और कई बड़े सम्मान दिलाए. लेकिन शादी और परिवार को लेकर उन्होंने हमेशा कहा है कि जब तक उन्हें ऐसा साथी नहीं मिलेगा जो उनके करियर को समझे, वे शादी के बंधन में नहीं बंधेंगी. यही वजह है कि आज 48 की उम्र में भी वे आत्मनिर्भर, सिंगल और बेहद खुशहाल जीवन जी रही हैं.