WPL 2026

दिशा पटानी और तलविंदर की लुका छिप्पी, नूपुर सैनन के रिसेप्शन में दिखाया अजीब अंदाज, देखें वीडियो

दिशा पटानी और पंजाबी सिंगर तलविंदर की डेटिंग अफवाहें एक बार फिर तेज हो गई हैं. नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन के मुंबई रिसेप्शन में दोनों ने एक साथ पोज देने से परहेज किया लेकिन वेन्यू से निकलते वक्त एक ही कार में जाते दिखे.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और पंजाबी सिंगर तलविंदर इन दिनों बी टाउन के सबसे चर्चित नामों में शामिल हैं. दोनों को लेकर डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं जब नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन की उदयपुर शादी के बाद उन्हें एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया.

इसके बाद सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया. फैंस और गॉसिप पेज लगातार यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या दिशा और तलविंदर वाकई एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

रिसेप्शन में दिशा और तलविंदर ने बनाई दूरी

इन अफवाहों के बीच मंगलवार 13 जनवरी को नूपुर सैनन और स्टेबिन बेन के मुंबई रिसेप्शन में दोनों की मौजूदगी ने फिर से सुर्खियां बटोर लीं. हालांकि इस बार दोनों ने मीडिया से साफ दूरी बनाए रखी. दिशा पटानी इस इवेंट में अपनी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ पहुंचीं. दोनों ने साथ में पैपराजी के लिए पोज दिए और कैमरों के सामने काफी सहज नजर आईं.  

दिशा पटानी की अलग एंट्री और एग्जिट

तलविंदर के जाने के कुछ मिनट बाद दिशा पटानी को वेन्यू से बाहर निकलते देखा गया. इस बार वह अपने करीबी दोस्त अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ नजर आईं. दिशा ने भी मीडिया के सामने किसी तरह की बातचीत से बचते हुए सीधे अपनी कार की ओर रुख किया. इस पूरे दौरान दिशा और तलविंदर के बीच कोई सीधा इंटरैक्शन कैमरे में कैद नहीं हुआ.