menu-icon
India Daily

मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनने वाली हैं आलिया भट्ट? अमर कौशिक ने कंफर्म की अफवाहें

Alia Bhatt New Film: अमर कौशिक ने साफ किया कि आलिया भट्ट फिलहाल मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में शामिल होने को लेकर कोई पुष्टि नहीं कर रही हैं. MHCU की अगली फिल्में और आलिया की आने वाली परियोजनाएं भी चर्चा में हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनने वाली हैं आलिया भट्ट? अमर कौशिक ने कंफर्म की अफवाहें
Courtesy: Social Media

Alia Bhatt New Film: फिल्म मेकर अमर कौशिक ने हाल ही में चर्चा की कि क्या बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट उनकी मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) की फिल्मों का हिस्सा बनेंगी. फिल्मफेयर से बातचीत में अमर ने कहा कि वह अभी किसी भी बात को न तो स्वीकार कर रहे हैं और न ही इनकार कर रहे हैं. उन्होंने साफ किया, 'हम कलाकारों के आधार पर पटकथा या कहानी नहीं लिखते हैं. सब कुछ समयसीमा पर निर्भर करता है. जब ऐसा होगा, तो सभी को पता चल जाएगा.'

अमर ने कहा कि MHCU का उद्देश्य दर्शकों के लिए गुणवत्ता और मानक को लगातार ऊपर उठाना है. उन्होंने बताया, 'हम इसे और ऊपर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. हम फिल्में दर्शकों, फैंस और आम जनता के लिए बना रहे हैं. अगर कोई गलती हो जाए तो कृपया हमें बताएं. हम आपको बेस्ट देने की कोशिश करेंगे.' उन्होंने यह भी जोड़ा कि फ्रैंचाइजी का लक्ष्य ईमानदार और दर्शकों की पसंद के अनुसार फिल्में पेश करना है, जैसा उन्होंने पहली फिल्म स्त्री के साथ किया था.

मैडॉक हॉरर कॉमेडी फिल्मों का अपडेट

मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की शुरुआत फिल्म स्त्री से हुई थी. इसके बाद फ्रैंचाइजी में चार और परस्पर जुड़ी फिल्में स्त्री 2, भेड़िया, मुंज्या और हाल ही में रिलीज हुई थम्मा भी शामिल है.

आदित्य सरपोतदार की डायरेक्टेड MHCU की नई फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी प्रमुख भूमिका में हैं. इसका सह-निर्माण अमर कौशिक और दिनेश विजान ने किया है. फ्रैंचाइजी की आगामी फिल्मों में शक्ति शालिनी और भेड़िया 2 शामिल हैं, जिसमें वरुण धवन वापसी कर रहे हैं.

आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो आलिया अपनी अगली फिल्म अल्फा में दिखाई देंगी, जो शिव रवैल द्वारा निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर है. इस फिल्म में वह शरवरी वाघ के साथ एक महिला लड़ाकू इकाई में कमांडिंग ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी और YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है.

इसके अलावा, आलिया संजय लीला भंसाली की पीरियड रोमांटिक ड्रामा लव एंड वॉर में भी दिखाई देंगी, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल होंगे.