menu-icon
India Daily

Spirit Sound Story: प्रभास के बर्थडे पर फैंस को मिला ग्रैंड सरप्राइज, नई फिल्म स्पिरिट का ऑडियो टीजर हुआ रिलीज

Spirit Sound Story: प्रभास की मोस्टअवेटेड फिल्म स्पिरिट का ऑडियो टीजर रिलीज़ हुआ है, जिसमें उनकी OneBadHabit का रहस्य सामने आया. साथ ही पूरी कास्ट का भी खुलासा हुआ, त्रिप्ति डिमरी ने दीपिका पादुकोण की जगह ली.

babli
Edited By: Babli Rautela
Spirit Sound Story: प्रभास के बर्थडे पर फैंस को मिला ग्रैंड सरप्राइज, नई फिल्म स्पिरिट का ऑडियो टीजर हुआ रिलीज
Courtesy: Youtube

Spirit Sound Story: बॉलीवुड के पसंदीदा एक्टर प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्पिरिट का ऑडियो टीजर उनके 46वें जन्मदिन पर रिलीज किया गया है. इस 'साउंड स्टोरी' को पांच भारतीय भाषाओं में पेश किया गया ताकि दर्शक फिल्म की गहन दुनिया का पहला अनुभव ले सकें. टीजर की शुरुआत एक जेल के अंदर होती है, जहां एक जेलर और उसका सहायक रिमांड पर लिए गए एक पूर्व पुलिसकर्मी की चर्चा कर रहे होते हैं. जेलर अपने सहायक को कैदी को ट्रेनिंग के लिए भेजने से पहले उसकी तलाशी लेने के निर्देश देते हैं, लेकिन शिष्टाचार बनाए रखने की चेतावनी भी देते हैं.

जैसे ही कहानी का तनाव बढ़ता है, प्रभास की आवाज सुनाई देती है, 'सर, बचपन से ही मेरी एक बुरी आदत है.' जेलर चिल्लाने के बावजूद वह दोहराते हैं, 'बचपन से ही मेरी एक बुरी आदत है.'

प्रभास की स्पिरिट का ऑडियो टीजर लॉन्च

संदीप रेड्डी वांगा ने X (पहले ट्विटर) पर क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'प्रभास अन्ना को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनके जुनून को महसूस करने वाले हर फैन के लिए, पांच भारतीय भाषाओं में दिल से निकली एक 'साउंड स्टोरी' पेश है.'

स्पिरिट में प्रभास के साथ त्रिप्ति डिमरी, कंचना, प्रकाश राज और विवेक ओबेरॉय भी नजर आएंगे. प्रभास एक उग्र पुलिस अधिकारी का किरदार निभाएंगे, जबकि त्रिप्ति उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में हैं. यह भूमिका पहले दीपिका पादुकोण को ऑफर की गई थी. संदीप रेड्डी वांगा, जिन्होंने अर्जुन रेड्डी और एनिमल जैसी फिल्में दी हैं, इस फिल्म में कच्ची भावनाओं और एक्शन का शानदार मिश्रण दिखाने का वादा कर रहे हैं. फिल्म 2026 में रिलीज होगी.

दीपिका पादुकोण की जगह त्रिप्ति डिमरी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका पादुकोण और वांगा के बीच लंबी बातचीत के बाद मतभेद हो गए. उनकी मांगों में आठ घंटे का कार्यदिवस, अधिक वेतन और लाभ में हिस्सेदारी शामिल थी. मई 2025 में वांगा ने घोषणा की कि त्रिप्ति ने दीपिका की जगह ली है. वांगा ने सोशल मीडिया पर रहस्यमयी पोस्ट में दीपिका पर 'गंदे पीआर गेम' और युवा अभिनेत्री को नीचा दिखाने का आरोप भी लगाया था.