मुंबई: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम फैंस के फेवरेट कपल हैं. दोनों अपने यूट्यूब व्लॉग्स से पर्सनल लाइफ की झलकियां शेयर करते रहते हैं. हालिया व्लॉग में दीपिका ने अस्पताल विजिट की बात की, जो सुनकर फैंस चिंतित हो गए. दीपिका स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं और रूटीन चेकअप के लिए कोकिलाबेन अस्पताल गई थीं.
व्लॉग में दीपिका गाजर का हलवा बनाते हुए नजर आईं, लेकिन थकी-थकी सी लग रही थीं. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को डॉक्टर ने बुलाया था. अस्पताल में भारी भीड़ थी, पूरा कॉरिडोर भरा हुआ. दीपिका उसी चेयर पर बैठीं, जहां साल 2025 में पहली बार उन्हें कैंसर डायग्नोसिस की खबर मिली थी. वो पल याद करके दीपिका इमोशनल हो गईं. उस समय वो और शोएब अस्पताल के कॉरिडोर में रो पड़े थे.
शोएब बातों-बातों में भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि 2025 ने उन्हें सिखाया कि इंसान खुद कितनी भी तकलीफ झेल ले, लेकिन अपनों को दर्द में नहीं देख सकता. जब दीपिका कैंसर ट्रीटमेंट से गुजर रही थीं, तब न करियर का ख्याल था, न घर का, न खुद का. सिर्फ दीपिका की सेहत ही मायने रखती थी. शोएब की आंखें नम हो गईं. दीपिका ने भी बताया कि जिंदगी की सबसे बड़ी दौलत सेहत और अपनों का साथ है.
दीपिका ने 2025 में जून में 14 घंटे की बड़ी सर्जरी करवाई थी, जिसमें ट्यूमर निकाला गया. उसके बाद कई चेकअप और ट्रीटमेंट चल रहे हैं. फैंस उनके हौसले की तारीफ कर रहे हैं और दुआएं मांग रहे हैं. कपल का बेटा रुहान भी उनका बड़ा सपोर्ट है. बता दें कि दीपिका कक्कड़ की शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी है. कपल का प्यार सीरियल की शूटिंग के दौरान परवान चढ़ा था.
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने फैंस के साथ हर एक अपडेट शेयर करते रहते हैं. यही वजह है कि फैंस भी कपल के हर एक व्लॉग पर खूब प्यार लुटाते हैं.