नए साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर ये फिल्में मचा रही हैं तबाही
Babli Rautela
03 Jan 2026
सिंगल सलमा
हुमा कुरैशी की ये रोमांटिक कॉमेडी सिंगल लड़की की जिंदगी, फैमिली प्रेशर और लव ट्रायंगल पर बेस्ड है. लखनऊ से लंदन तक की जर्नी में ह्यूमर और इमोशंस का परफेक्ट ब्लेंड, फैमिली के साथ देखने लायक.
दंगल
आमिर खान की 2016 की ये स्पोर्ट्स ड्रामा पहलवानी और बेटियों की सफलता की कहानी आज भी इंस्पायर करती है. नए साल में फैमिली व्यूइंग के लिए परफेक्ट, टॉप लिस्ट में वापसी कर चुकी है.
रिवॉल्वर रीटा
तमिल की ये फिल्म क्राइम और बदले की गहरी कहानी बयां करती है. इंटेंस प्लॉट और स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर्स ने साउथ इंडियन सिनेमा के फैन्स को खूब पसंद आई.
स्नाइपर सीरीज की लेटेस्ट एंट्री
एक्शन पैक्ड ये फ्रैंचाइजी की 11वीं फिल्म मिशन और थ्रिल से भरी है. हाई ऑक्टेन स्टंट्स और सस्पेंस ने एक्शन लवर्स को बांधे रखा.
चेन्नई एक्सप्रेस
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की 2013 की ब्लॉकबस्टर रोहित शेट्टी डायरेक्टेड अनोखी लव स्टोरी है. एक्शन, गाने और ह्यूमर से भरपूर, पुरानी फिल्में ट्रेंड करने का बेस्ट एग्जाम्पल.
एको (Eko)
मलयालम की ये फिल्म संदीप प्रदीप, सौरभ सचदेवा और विनीत की एक्टिंग से भरपूर है. केरल की पहाड़ियों में छिपे राज और सस्पेंस ने इसे टॉप 3 में पहुंचाया, हाल ही में OTT पर आई और व्यूअर्स को रुला-हंसाया.
नवाजुद्दीन की मर्डर मिस्ट्री
नवाजुद्दीन सिद्दीकी दीप्ति नवल और चित्रांगदा सिंह के साथ एक और रहस्यमयी केस सुलझाते नजर आएंगे. स्मार्ट स्क्रिप्ट और ट्विस्ट्स ने इसे टॉप 10 में जगह दिलाई.
आंध्रा किंग
तमिल की ये फिल्म सूर्या कुमार जैसे स्टार की मुसीबतों और उसके फैन की मदद की कहानी है. पिछले हफ्तों से ट्रेंड कर रही, एक्शन और इमोशंस का बेहतरीन मिक्स.
द ग्रेट फ्लड
ये कोरियन फिल्म एक आपदा में फंसी मां की जद्दोजहद दिखाती है. दिल छू लेने वाले सीन और परफॉर्मेंस की वजह से बार-बार देखी जा रही, इंटरनेशनल कंटेंट के फैन्स की फेवरेट.
हक (Haq)
यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर ये कोर्टरूम ड्रामा शाह बानो केस से इंस्पायर्ड है. 2 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही ये टॉप पर छा गई, महिलाओं के अधिकारों और कानूनी जंग की गहराई ने दर्शकों को बांधे रखा है.