मुंबई: जेम्स कैमरन की फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' 19 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई और शुरुआती दो हफ्तों में अच्छी कमाई की. वर्ल्डवाइड ये फिल्म अब तक करीब 935 मिलियन डॉलर (लगभग 7800 करोड़ रुपये) कमा चुकी है. अमेरिका में 266 मिलियन और बाकी देशों से 669 मिलियन डॉलर आए हैं. फिल्म की शानदार विजुअल्स और 3D इफेक्ट्स की वजह से दर्शक थिएटर पहुंच रहे हैं, लेकिन पहले दो अवतार फिल्मों की तरह रिकॉर्ड तोड़ने की रफ्तार नहीं दिख रही.
फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ग्लोबल 347 मिलियन डॉलर कमाए थे. अब तीसरे वीकेंड में 1 बिलियन डॉलर क्रॉस करने की उम्मीद है. लेकिन ऑल-टाइम हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में अभी ये टॉप 50 या टॉप 10 में भी नहीं पहुंची. पहली अवतार (2009) ने 2.9 बिलियन और 'द वे ऑफ वॉटर' (2022) ने 2.3 बिलियन डॉलर कमाए थे. इस बार दर्शकों की संख्या थोड़ी कम लग रही है, शायद क्योंकि स्टोरी रिपीटिटिव लग रही है.
प्रोजेक्शन के मुताबिक फाइनल कमाई 1.6 से 1.8 बिलियन डॉलर तक रह सकती है. भारत में फिल्म की परफॉर्मेंस ठीक-ठाक है. पहले हफ्ते में करीब 109 करोड़ कमाए. दूसरे हफ्ते में भी स्थिर रही. 15वें दिन (अर्ली एस्टीमेट) करीब 2.85 करोड़ की कमाई हुई, जिससे टोटल इंडिया कलेक्शन 163 करोड़ के आसपास पहुंच गया. हाल ही में फिल्म ने 200 करोड़ ग्रॉस क्लब में एंट्री ली है, जो 2025 की हॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा है. लेकिन बॉलीवुड की 'धुरंधर' जैसी फिल्मों से कंपटीशन की वजह से स्पीड कम है.
फिल्म में सैम वर्थिंगटन, जो सल्दाना फिर जेक और नेतिरी बने हैं. नई ट्राइब 'ऐश पीपल' और ज्यादा एक्शन दिखाया गया है. क्रिटिक्स ने विजुअल्स की तारीफ की, लेकिन स्टोरी को औसत बताया. अवतार फ्रैंचाइजी अब तक 6 बिलियन डॉलर से ज्यादा कमा चुकी है. अवतार 4 और 5 भी प्लान में हैं, लेकिन उनकी रिलीज इस फिल्म की सफलता पर निर्भर करेगी.