मुंबई: पंजाब के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने आखिरकार देश की सबसे बड़ी वार फिल्म 'बॉर्डर 2' से अपना पहला लुक रिवील कर दिया है. दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक शानदार वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो वायुसेना की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. सिर पर पगड़ी, छाती पर मेडल और आंखों में देशभक्ति का जज्बा – बस यही है असली दिलजीत का जादू.
पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा- 'इस देश के आसमान में गुरु के बाज पहरा देते हैं #Border2 – 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में.' दिलजीत इस फिल्म में 1971 के भारत-पाक युद्ध के महान नायक फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों की भूमिका निभा रहे हैं. सिख रेजिमेंट के इस बहादुर पायलट ने अकेले अपने फाइटर प्लेन से पाकिस्तान के छह विमानों को मार गिराया था और अंत में शहादत दे दी थी. उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजा गया था.
दिलजीत का यह रोल देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही हैं. 'बॉर्डर 2' को जे.पी. दत्ता और उनकी बेटी निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि डायरेक्टर अनुराग सिंह हैं. फिल्म में सनी देओल फिर से मेजर कुलदीप सिंह चंदपुरी के रोल में वापसी कर रहे हैं. उनके साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे हैं.
23 जनवरी 2026 यानी गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले यह फिल्म रिलीज होगी यानी देशभक्ति का डबल डोज. लुक आने के कुछ ही मिनटों में दिलजीत की पोस्ट पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स आ गए. फैंस लिख रहे हैं – 'पाजी ने तो दिल जीत लिया', 'सिख वीर का रोल कोई और निभा ही नहीं सकता', 'अब तो थिएटर में तिरंगा लहराना पक्का!'
सनी देओल ने भी कमेंट में लिखा- 'वेलकम टू द बैटलफील्ड ब्रदर ', वरुण धवन ने लिखा- 'पाजी उड़ान भरने को तैयार!' 1997 में आई 'बॉर्डर' आज भी हर देशभक्त की फेवरेट है. अब इसके सीक्वल में दिलजीत का यह लुक देखकर साफ है कि 'बॉर्डर 2' इतिहास रचने वाली है.