menu-icon
India Daily

दिलजीत दोसांझ ने उज्जैन में किए महाकाल के दर्शन, भस्म आरती से लेकर पूजा करने का वीडियो किया शेयर

Diljit Dosanjh Indore Tour: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने 'दिल-ल्यूमिनाटी टूर' के तहत भारत में हैं. मंगलवार को दिलजीत ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए और भस्म आरती में शामिल हुए.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Diljit Dosanjh Visits Mahakal Temple
Courtesy: Twitter

Diljit Dosanjh Visits Mahakal Temple:  पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने 'दिल-ल्यूमिनाटी टूर' के तहत भारत में हैं. मंगलवार को दिलजीत ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए और भस्म आरती में शामिल हुए. इससे जुड़ा वीडियो सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में दिलजीत मंदिर परिसर में ध्यान करते नजर आए.

हाल ही में इंदौर में हुए अपने लाइव शो में दिलजीत ने मशहूर उर्दू शायर राहत इंदौरी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, 'अगर खिलाफ हैं होने दो, जान थोड़ी है. ये सब धुआं है, आसमान थोड़ी है.' यह बयान उनके शो से पहले हुए विरोध प्रदर्शनों के जवाब में दिया गया.

दिलजीत का भारत टूर 2024  

दिलजीत ने 26 और 27 अक्टूबर को नई दिल्ली में धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ अपने टूर की शुरुआत की. इसके बाद वह जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबादऔर लखनऊ में नजर आए.  

दिलजीत ने पुणे और कोलकाता में 24 और 30 नवंबर को परफॉर्म किया, जहां उन्होंने कोलकाता के क्रिकेट प्रेम और शाहरुख खान की टीम केकेआर की जमकर तारीफ की. अब उनके टूर का आखिरी चरण शुरू होने वाला है, जिसमें वह चंडीगढ़ और गुवाहाटी में लाइव परफॉर्म करेंगे.

दीपिका पादुकोण से की मुलाकात

दिलजीत ने बेंगलुरु में कॉन्सर्ट के दौरान दीपिका पादुकोण से मुलाकात की थी. उन्होंने दीपिका को स्टेज पर बुलाया और उनके मेकअप ब्रांड का प्रमोशन भी किया. दिलजीत ने सोशल मीडिया पर बेंगलुरु कॉन्सर्ट की तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें दीपिका उनके साथ नजर आ रही हैं.