नई दिल्ली: बांग्लादेश में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हालात बेहद हिंसक हो गए हैं. देश के कई हिस्सों में आगजनी, तोड़फोड़ और हमलों की घटनाएं सामने आई हैं. इसी बीच एक दिल दहला देने वाली घटना में सात साल की मासूम बच्ची को जिंदा जला दिए जाने की खबर आई है. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को लक्ष्मीपुर सदर उपजिला में बीएनपी से जुड़े एक नेता के घर को बाहर से बंद कर आग लगा दी गई. इस आगजनी में सात साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. यह घटना हादी की मौत के बाद भड़की हिंसा के दौरान हुई है.
In Lakshmipur, Jamaat–Shibir locked a house, poured petrol, and set it on fire—killing a 7-year-old child trapped inside. After #DipuChandraDas was burned alive in public, now a child is murdered the same way. Extremist terror is spreading in Bangladesh, enabled by the Yunus… pic.twitter.com/u3IYQQJtUh
— CrackPlatoonBd24 (@CrackPlatoonBD) December 20, 2025
12 दिसंबर को ढाका के बिजोयनगर इलाके में एक चुनावी अभियान के दौरान नकाबपोश हमलावरों ने शरीफ उस्मान हादी के सिर में गोली मार दी थी. जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था. गुरुवार को इलाज के दौरान 32 वर्षीय हादी की मौत हो गई. शनिवार को ढाका विश्वविद्यालय मस्जिद के पास राष्ट्रीय कवि काजी नजरुल इस्लाम की समाधि के नजदीक उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच दफनाया गया.
हादी की मौत के बाद पूरे बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए. कई जगहों पर वहां के सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. चटोग्राम में सहायक भारतीय उच्चायुक्त के आवास पर भी पत्थरबाजी की गई. हालात बिगड़ने के बाद राजधानी ढाका समेत कई शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
हादी की पार्टी इंकलाब मंच ने अंतरिम सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. यह अल्टीमेटम शनिवार को ढाका के शाहबाग चौराहे पर हजारों समर्थकों के जुटने के बाद दिया गया. पार्टी ने मांग की है कि हादी के हत्यारों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाए. इंकलाब मंच के प्रवक्ता ने चेतावनी दी है कि मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा.
बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा को देखते हुए नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है. उच्चायोग के आसपास दिल्ली पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया है और आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है.