रियलिटी शो बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद भी तान्या मित्तल लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. शो के दौरान अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर सवालों में रहीं तान्या ने हाल ही में वृन्दावन जाकर आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की. इस मुलाकात से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. तान्या की यह यात्रा उनके निजी जीवन, संस्कार और भावनात्मक जुड़ाव की एक अलग तस्वीर पेश करती है.
शो से बाहर आने के कुछ ही दिनों बाद तान्या मित्तल अपने परिवार के साथ वृन्दावन पहुंचीं. वहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज जी से मुलाकात की. वीडियो में तान्या शांत और भावुक नजर आती हैं. उनके साथ परिवार के सदस्य भी मौजूद थे, जो इस मुलाकात को और निजी बना रहे थे.
तान्या ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक भावुक कैप्शन लिखा. उन्होंने अपने संस्कारों का जिक्र करते हुए बड़ी मामी की कमी को याद किया. उन्होंने लिखा कि उनके दिए संस्कार आज भी परिवार के सभी बच्चों में जीवित हैं. यह पंक्तियां फैंस को गहराई से छू गईं.
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई लोगों ने तान्या के संस्कारों की तारीफ की, वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि पैसा और शोहरत हर खालीपन को नहीं भर सकते. यह चर्चा तान्या की छवि को एक संवेदनशील इंसान के रूप में पेश करती है.
बिग बॉस के दौरान तान्या की अमीरी को लेकर कई सवाल उठे थे. घर में लिफ्ट होने और अलग-अलग फ्लोर पर खाना पहुंचने जैसे दावे चर्चा में रहे. अब सामने आए वीडियो और रिपोर्ट्स से साफ है कि तान्या ग्वालियर के बेहद समृद्ध परिवार से ताल्लुक रखती हैं.
तान्या मित्तल एक मॉडल, बिजनेस वुमन और स्पिरिचुअल स्टोरीटेलर हैं. उन्होंने 2018 में मिस एशिया टूरिज्म का खिताब जीता था. बिग बॉस 19 में टॉप 5 तक पहुंचकर उन्होंने नई पहचान बनाई.