menu-icon
India Daily

नयनतारा को पति विग्नेश शिवन ने दिया 10 करोड़ का तोहफा, बर्थडे पर मिली लग्जरी कार रोल्स-रॉयस!

बर्थडे पर नयनतारा को पति विग्नेश शिवन ने 10 करोड़ का तोहफा दिया है. जी हां एक्ट्रेस को लग्जरी कार रोल्स-रॉयस मिली है. जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
nayanthara new car
Courtesy: x

साउथ सिनेमा की सुपरस्टार नयनतारा ने 18 नवंबर को अपना 41वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर उनके पति और मशहूर डायरेक्टर विग्नेश शिवन ने उन्हें ऐसा गिफ्ट दिया कि हर कोई हैरान रह गया. विग्नेश ने अपनी प्यारी पत्नी को एक शानदार रोल्स-रॉयस ब्लैक बैज स्पेक्ट्रे कार गिफ्ट की, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है. 

मंगलवार को विग्नेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं. इन फोटोज में नयनतारा, विग्नेश और उनके दोनों नन्हे बच्चे नई चमचमाती कार के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. काली रंग की यह लग्जरी इलेक्ट्रिक कार देखते ही बनती है. नयनतारा कार के सामने मुस्कुराते हुए बेहद खुश लग रही हैं. 

नयनतारा को पति विग्नेश शिवन ने दिया 10 करोड़ का तोहफा

फोटोज के साथ विग्नेश ने एक दिल छू लेने वाला बर्थडे मैसेज भी लिखा. तमिल में लिखे इस नोट में उन्होंने कहा- 'येनम पोल वल्कई  हैप्पी बर्थडे माय उयिर @nayanthara नी पिरंध धिनम... वरम  मैं तुमसे सच्चा, पागलपन और गहराई से प्यार करता हूं, मेरी अजहगी, तुम्हें बहुत-बहुत प्यार  तुम्हारा उयिर, उलग, बिग उयिर और तुम्हारे सारे प्यारे लोग.

साथ ही उन्होंने लिखा- 'दिल भरा हुआ है और जिंदगी प्यार से भरी हुई है. मैं भगवान और इस ब्रह्मांड का शुक्रिया अदा करता हूं कि हमें हमेशा सबसे अच्छे पल, ढेर सारा प्यार, अटूट पॉजिटिविटी और शुद्ध अच्छाई का आशीर्वाद देते हैं.' नयनतारा और विग्नेश की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के लिए प्यार भरे पोस्ट शेयर करते रहते हैं.

शानदार गिफ्ट पर फैंस कर रहे कमेंट्स की बौछार

शादी के बाद जुड़वां बच्चों के मम्मी-पापा बने इस कपल की फैमिली फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस भी नयनतारा को खूब बधाई दे रहे हैं और इस शानदार गिफ्ट पर कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं. कोई लिख रहा है 'परफेक्ट कपल', तो कोई कह रहा है 'यह तो सपनों की कार है.'